रिटायरमेंट के बाद हर महीने पाएं 75,000 रुपये पेंशन, NPS में ऐसे लगाएं पैसा
 

रिटायरमेंट के बाद अगर आप भी हर महीने 75,000 रुपये की पेंशन चाहते हैं, तो एनपीएस में निवेश कर सकते हैं। एनपीएस को रिटायरमेंट प्लानिंग का सबसे अच्छा जरिया माना जाता है। आइए खबर के माध्यम से जानते है कि एनपीएस में कैसे लगा सकते है आप पैसा।  
 
 

HR Breaking News, Digital Desk- रिटायरमेंट बाद अगर आप हर महीने 75,000 रुपये की पेंशन चाहते हैं, तो नेशनल पेंशन सिस्टम यानी कि एनपीएस में निवेश कर सकते हैं. एनपीएस को रिटायरमेंट प्लानिंग का सबसे अच्छा जरिया माना जाता है. यह एक सरकारी स्कीम है जिसमें रेगुलर पैसे जमा किए जाएं तो रिटायरमेंट तक बड़ी रकम जुटाई जा सकती है.

एनपीएस की मैच्योरिटी होने पर ग्राहक एक लमसम अमाउंट निकाल सकते हैं और बाकी बचे पैसे से एन्युटी प्लान खरीदा जा सकता है ताकि उससे महीने की फिक्स पेंशन पाई जा सके.


एनपीएस उन लोगों के लिए बेहतर माना जाता है जिन्हें रिटायरमेंट बाद खर्च के लिए हर महीने एक फिक्स रकम चाहिए होती है. खासकर तब जब कमाई का कोई स्रोत न हो. एनपीएस निवेश में बहुत कम जोखिम होता है और पीपीएफ, फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में अधिक रिटर्न देता है. एनपीएस के तहत ग्राहक को दो तरह से, एक्टिव और ऑटो चॉइस में निवेश करने का मौका दिया जाता है.

कैसे मिलेगी 75000 रुपये की पेंशन-


एक्टिव चॉइस में ग्राहक अपने पैसे को स्टॉक, सरकारी सिक्योरिटी जैसे साधन में निवेश करने की अनुमति देता है. एनपीएस के कुल निवेश का 75 परसेंट हिस्सा एक्टिव चॉइस में लगाया जा सकता है. आइए जानते हैं कि हर महीने 75,000 रुपये पेंशन के लिए एनपीएस में कितना निवेश करना होगा.

हर महीने 75,000 रुपये निवेश के लिए एनपीएस का मैच्योरिटी अमाउंट यानी कि ग्राहक के 60 साल होने पर 3.83 करोड़ रुपये होना चाहिए. यह पैसा एन्युटी प्लान से मिलेगा जिसे मैच्योरिटी के वक्त निवेश किया जाता है. सबसे जरूरी यह जानना है कि 3.83 करोड़ रुपये कैसे जुटेंगे जिससे 60 की उम्र के बाद हर महीने 75,000 रुपये पेंशन मिले.


10,000 रुपये से शुरू करें निवेश-


मान लें 25 साल के किसी व्यक्ति ने अगले 35 साल तक हर महीने 10,000 रुपये एनपीएस में निवेश करना शुरू किया. हर साल 10 परसेंट रिटर्न के लिहाज से 60 वर्ष की उम्र में 3,82,82,768 रुपये जुट जाएंगे. अगर इस रकम का 40 फीसद हिस्सा एन्युटी प्लान खरीदने में लगाया जाए,

तो रिटायरमेंट तक हर महीने 76,566 रुपये मिलने लगेंगे. ऐसे लोग जिनकी उम्र 30 साल है और वे हर महीने एनपीएस में 16,500 रुपये निवेश करना शुरू करें तो रिटायरमेंट बाद आसानी से 75,218 रुपये की पेंशन मिलेगी.


एनपीएस में दो तरह का खाता खुलता है. टियर 1 खाता और टियर 2 खाता. टियर 1 खाता अनिवार्य है जो कि हर एनपीएस ग्राहक के लिए खोला जाएगा, जबकि टियर 2 खाता ग्राहक अपनी मर्जी से खोल सकता है. एनपीएस पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए ही शुरू किया गया था, लेकिन बाद में इसे कई सेक्टर के कर्मचारियों के लिए शुरू कर दिया गया.