Parenting Tips : बच्चों को अजनबियों से बातचीत न करने के लिए दें ये टिप्स
HR Breaking News, Digital Desk- बच्चे स्कूल जाते हैं, बाहर खेलते हैं, कभी-कभी दुकान भी चले जाते हैं. ऐसे में उनकी मुलाकात कई अजनबी लोगों से हो जाती है. ऐसे लोग खतरनाक भी हो सकते हैं. इसलिए पैरेंट्स ( parents) होने के नाते आपको अलर्ट रहने की जरुरत है.
आप अपने बच्चों को इस तरह के लोगों से सेफ रख सकते हैं. इसके लिए बच्चों की सुरक्षा (Child Safety) को लेकर उन्हें इस बारे में बताएं. जिससे बच्चे अपने और पराए के बारे में समझ सकें. बच्चों के लिए उनके माता–पिता हमेशा उनके आदर्श होते हैं.
इसलिए, बच्चों को अच्छी और बुरी आदतों के बीच का अंतर समझाना और अच्छी आदतों को अपनाने के लिए कहना होगा. इस आर्टिकल में हम आपको बच्चों ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिससे वो भले और बुरे के (Good and bad things) बीच का फर्क समझ सकें.
माता-पिता (parents) को अपने बच्चों को ये बातें जरूर सिखानी चाहिए.
1. बच्चे मन के बहुत सच्चे और भोलेभाले होते हैं. उन्हें अच्छे और बुरे का फर्क पता नहीं होता है उन्हें सबसे पहले यह बताए कि जिस व्यक्ति को वह नहीं जानते या कभी नहीं मिलें, वो अनजान व्यक्ति (Unknown Person) उन्हें हानि पहुंचा सकता है.
2. बच्चों को सिखाएं कि किसी भी अनजान व्यक्ति से कोई भी खाने पीने की वस्तु ना लें. क्योंकि बच्चों ज्यादातर खाने और खेलने पर फोकस रहते हैं खाने-पीने की चीजें मिलने पर वो किसी के भी भरोसे में आ सकते हैं.
3. बच्चों को यह बताएं कि कोई अनजान व्यक्ति खाने की चीजों में कुछ भी मिला कर उन्हें अपने साथ ले जा सकता है. इसलिए उन्हें ऐसे लोगों से दूर रहें और किसी भी अनजान व्यक्ति से खाने-पीने की चीजें नहीं लें.
4. अपने बच्चों को यह जरुर एहसास दिलाएं कि आप उनसे बहुत प्यार (Parents and children love) करते हैं. साथ ही पेरेंट्स अपने बच्चों पर भरोसा करें और उनकी बातों को ध्यान से सुने उनकी बातों को नजरअंदाज बिल्कुल ना करें.
5. बच्चे किसी दूसरे व्यक्ति की उपस्थिति में कंफर्टेबल महसूस नहीं करते हैं, तो उन्हें सपोर्ट करें और समझें. और अकेले में उनसे इस बारे में बात करें कि उन्हें किया दिकक्त है.
6.बच्चों को यह भी सिखाएं कि अगर कोई व्यक्ति उनसे मना करने के बाद भी ज्यादा घुलने-मिलने कोशिश कर रहा है, तो वे आपको जरूर बताएं.