Gold Price today : मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज फिर सोना और चांदी का रेट बढ़ा,14 से लेकर 24 कैरेट के भाव जानिए

आज फिर मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने और चांदी के रेट में बढोत्तरी हुई है। चांदी और सोने के दामों में कितनी बढोत्तरी हुई है साथ ही 14 से लेकर 24 कैरेट के भाव जानने के लिए खबर को अंत तक पढ़े।   
 

HR Breaking News, Digital Desk-  घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज बुधवार 14 सितंबर को सोने और चांदी के भावों में गिरावट आई है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज दोनों ही कीमती धातुओं में कारोबार गिरावट के साथ शुरू हुआ है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने का भाव (Gold Rate Today) 0.13 फीसदी लुढ़क गया है. चांदी में भी शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी जा रही है और भाव 1.20 फीसदी नीचे आया है.

MCX  पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9 : 05 बजे 64 रुपये घटकर 50,0074 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. सोने में बुधवार को ट्रेडिंग 50,069 रुपये से शुरू हुई थी. कुछ समय बाद भाव 50,112 रुपये पर पहुंच गया.  लेकिन, बाद में यह थोड़ा गिरकर 50,0074 रुपये पर आ गया.-


चांदी 692 रुपये गिरी-


मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी के भाव भी नरमी लिए हुए हैं. चांदी का रेट बुधवार को  692 रुपये गिर गया है और यह प्रति किलो 56,799 रुपये हो गया है. चांदी में आज ट्रेडिंग 57,099 रुपये से शुरू हुई थी. कुछ देर बाद भाव में तेजी आई और यह 57,649 रुपये हो गया. लेकिन यह तेजी टिकी नहीं और चांदी गिरकर 56,799 रुपये पर ट्रेड करने लगी.


अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भारी गिरावट-  


अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में बुधवार को सोने और चांदी के भावों में तेज गिरावट आई है. आज सोने का भाव 1.43 फीसदी लुढ़क गया है तो चांदी का रेट भी बुधवार को 2.73 फीसदी गिरा है. सोने का हाजिर भाव आज 1700.08 डॉलर प्रति औंस हो गया है. इसी तरह, आज चांदी का हाजिर भाव भी अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में गिरकर 19.03 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

पितृ पक्ष में कम होता है कारोबार-


हिंदू धर्म की सनातन संस्कृति में 16 दिवसीय पितृ पक्ष पखवाड़ा माना जाता है. इस दौरान सभी प्रकार के मांगलिक, वैवाहिक और अन्य शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. पितृ पक्ष का असर कुछ कारोबार पर अधिक तो कुछ पर कम पड़ा है. सबसे अधिक व्‍यापार सोने-चांदी का प्रभावित होता है.