Pearls Refund: SEBI का ऐलान, इस तारीख से पहले करें 'पर्ल्स' का रिफंड क्लेम फाइल
HR Breaking News, New Delhi: अगर आपने भी चिटफंड कंपनी पीएसीएल (PACL) इंडिया लिमिटेड की निवेश योजना पर्ल्स (Pearls) में निवेश किया तो जल्द आपको खुशखबरी मिलने वाली है। जल्द ही मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) की ओर से निवेशकों को क्लेम फाइल करने की फाइनल तिथि अनाउंस की है।
इसे भी देखें : Investing: सोने या एफडी में नहीं यहां लगा रहे भारतीय सबसे ज्यादा पैसा
बता दें कि सेबी की ओर से चिटफंड कंपनियों से निवेशकों को पैसा दिलाया जा रहा है। इसके तहत पीएसीएल (PACL) इंडिया लिमिटेड में ग्राहकों का डूबा पैसा भी दिलाया जा रहा है। अब सेबी की ओर से कहा गया है कि 30 जून से पहले ग्राहक पीएसीएल (PACL) के पैसे का क्लेम फाइल करें।
और देखिए : SEBI के फैसले से ऑनलाइन पेमेंट करने वालों की मौज
30 जून से पहले करें क्लेम फाइल
सेबी (SEBI) की ओर से कहा गया है कि पर्ल्स (Pearls) में निवेश करने वाले निवेशक 30 जून, 2022 तक क्लेम फाइल कर सकते हैं. सेबी ने कहा है कि रिफंड क्लेम करने के लिए निवेशकों को मूल दस्तावेज जमा करने होंगे. अगर आप खुद निवेशक हैं तो आप अपने दस्तावेज तभी सब्मिट करें, जब आपको अपने नंबर पर SMS मिले.