home page

लॉन्च हुआ 15 मिनट चार्ज होने वाला स्मार्टफोन, कीमत बस इतनी


Primary camera ओप्पो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो A57 (2022) लॉन्च कर दिया है। फोन में 6.55 इंच का डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल (megapixels)का प्राइमरी कैमरा और मीडियाटेक G35 प्रोसेसर जैसे फीचर्स हैं। यह फोन 33W फास्ट चार्जिंग और 5000mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है।

 | 
लॉन्च हुआ 15 मिनट चार्ज होने वाला स्मार्टफोन, कीमत बस इतनी सी

HR Breaking News (नई दिल्ली)  Smart Phone स्मार्टफोन को सिर्फ एक ही वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आने वाले ओप्पो A57 (2022) की कीमत 13,999 रुपए रखी गई है। यह दो कलर ऑप्शन- ग्लोइंग ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक में आता है। फोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है।

ये भी जानिए : Samsung ने लॉन्च किया धाकड़ डिस्प्ले वाला 8K Smart TV


ओप्पो A57 के स्पेसिफिकेशंस

ओप्पो A57 स्मार्टफोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz और रेजोल्यूशन HD+ (1,612x720 पिक्सल) है। नए स्मार्टफोन में बायोमेट्रिक्स के लिए फिंगरप्रिंट और फेशियल रिकग्निशन सपोर्ट भी है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।


फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मोनो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का कैमरा है। स्मार्टफोन के कैमरों में 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग कैपेसिटी है।


इसमें 33W सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि फोन 15 मिनट चार्ज में 4 घंटे से ज्यादा का वीडियो प्लेबैक ऑफर करता है।

ये भी जानिए : जबरदस्त ऑफर ,सिर्फ 4 हजार रुपये में Mi का 32-इंच वाला Smart TV


सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दोनों ही हैं। डुअल सिम सपोर्ट वाला यह फोन 4G सपोर्ट, USB टाइप-सी और 3.5mm ऑडियो जैक होल के साथ आता है।