सिर्फ 19 हजार में मिल रहा Dell का 50 हजार वाला लैपटॉप, तेजी से खाली हो रहा स्टॉक
अगर आप भी कोई अच्छी कंपनी का लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं। लेकिन आपका बजट कम है तो आज हम आपके लिए लेकर आए है। Dell का लैपटॉप वो भी ऑफर के साथ। आइए नीचे खबर में जानते हैं। इसके डिस्काउंट और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

HR Breaking News (डिजिटल डेस्क)। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon की तरफ से शानदार ऑफर दिया जा रहा है। इसमें सस्ते में Dell Latitude E5470 लैपटॉप खरीदने का मौका है। लेकिन यह एक लिमिटेड पीरियड सेल है। ऐसे में अगर आप सस्ते में Dell लैपटॉप खरीदने चाहते हैं, तो आपको जल्दी लैपटॉप ऑर्डर करना होगा। वरना स्टॉक खत्म होने के बाद आप 50 हजार रुपये वाले लैपटॉप को 19,000 रुपये में खरीदने वाली डील को मिस कर देंगे। आइए जानते हैं इसे कैसे ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है।
डिस्काउंट और ऑफर
ये भी जानें: यहां किलो के हिसाब से मिलते हैं सर्दियों की कपड़े, सस्ते इतने की आपको भी नहीं होगा यकीन
Dell Latitude E5470 लैपटॉप की रिटेल कीमत 19,749 रुपये है। हालांकि 60 फीसद डिस्काउंट के बाद Dell लैपटॉप को 19,749 रुपये में खरीद पाएंगे। ऐसे में इस लैपटॉप डील में यूजर्स को 30 हजार रुपये की बचत होगी। लैपटॉप खरीदने पर HSBC कार्ड पर 5 फीसद इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
लैपटॉप खरीद पर 6 माह के लिए Spotify का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। लैपटॉप पर 6 माह की वारंटी ऑफर की जा रही है। साथ फ्री डिलीवरी का ऑफर दिया जा रहा है। वही अगर आपको लैपटॉप पसंद नहीं आता है, तो आप इसे 7 दिनों के अंदर रिप्लेस कर सकते हैं।
ये भी जानें: 25 हजार वाला सोलर पैनल, केवल 7 हजार में दे रही सरकार, चलेगा सबकुछ
स्पेसिफिकेशन्स
Dell Series E5470 लैपटॉप में 14.1 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इसका स्क्रीन रेजॉल्यूशन 1366 X768 पिक्सल है। इसमें Core i5 6200U सपोर्ट मिलेगा। लैपटॉप Window 10 Pro ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट के साथ आएगा।
इसमें इंटीग्रेटेड ग्रॉफिक कार्ड और intel UHD ग्रॉफिक्स सपोर्ट दिया गया है। Dell लैपटॉप Intel Core i5 सपोर्ट के साथ आएगा। लैपटॉप 6th जनरेशन के साथ आएगा। यह Notebook 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। फोन विंडो 10 सपोर्ट के साथ आएगा। लैपटॉप का वजन 1.71 किग्रा. है।