Indian Railway : क्या आपको TQWL,WL,RAC, का मतलब पता है ? आज हम आपको बताते हैं, क्या मतलब होता है इन वेटिंग लिस्ट का

HR Breaking News, New Delhi : यह फेस्टिव सीजन (Festive Season) चल रहा है और कुछ ही दिन बाद दिवाली (Diwali) आने वाली है। दिवाली पर बड़ी संख्या में लोग ट्रैवल (Travel) करते हैं। बड़े शहरों में काम कर रहे कर्मचारी अपनी घरों को लौटते हैं। अधिकतर लोग ट्रेनों के माध्यम से यह यात्रा करते हैं। यही कारण है कि दिवाली के समय ट्रेनों में कंफर्म सीट (Confirmed Seat in Trains) मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में टिकट वेटिंग लिस्ट (Waiting List) में चला जाता है। वेटिंग लिस्ट का टिकट कभी कंफर्म होता है कभी नहीं। वेटिंग लिस्ट भी कई तरह की होती है। आज हम आपको अलग-अलग वेटिंग लिस्ट के बारे में बताने वाले हैं। आइए जानते हैं।
वेटिंग लिस्ट (WL)
जब आप टिकट बुक कराते हो, तो बहुत बार WL कोड लिखा हुआ आता है। इसका मतलब होता है वेटिंग लिस्ट (Waiting List)। यह वेटिंग लिस्ट का सबसे आम कोड होता है। यहां आपका टिकट कंफर्म होने की संभावना सबसे अधिक होती है। उदाहरण के लिए अगर टिकट में GNWL 7/WL 6 लिखा हुआ है, तो इसका अर्थ है कि आपकी वेटिंग लिस्ट 6 है। मतलब आपका टिकट उस स्थिति में कंफर्म होगा, जब आपके पहले टिकट बुक करने वाले 6 यात्री अपना टिकट कैंसिल करा दें।
आरएसी (RAC)
आरएसी कोड का मतलब होता है, रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (Reservation Against Cancelation)। आरएसी में दो पैसेंजर को एक ही बर्थ पर यात्रा करने की अनुमति दी जाती है। इसके बाद जिन यात्रियों का टिकट कंफर्म होता है और वे यात्रा नहीं करते, तो उनकी बर्थ आरएसी के तौर पर दूसरे यात्रियों को दे दी जाती है।
तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट (TQWL)
यह तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट (Tatkal Quota Waiting List) होती है। तत्काल में टिकट बुकिंग करने पर यदि नाम वेटिंग लिस्ट मे आता है, तो यह कोड दिखाई देता है। इसके कंफर्म होने की संभावना काफी कम होती है।
पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट (PQWL)
टिकट पर लिखे इस कोड का मतलब होता है पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट (Pooled Quota Waiting List)। जब किसी लंबी दूरी की ट्रेन में बीच के किन्हीं दो स्टेशनों के बीच यात्रा की जाती है, तो वेटिंग टिकट PQWL में डाल दिया जाता है। यहां किसी भी स्टेशन पर कंफर्म टिकट यदि रद्द होती है, तो पीक्यूडब्ल्यूएल वाले यात्री का टिकट कंफर्म हो जाता है।
नो शीट बर्थ (NOSB)
रेलवे 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से चाइल्ड फेयर लेता है, लेकिन उन्हें सीट अलॉट नहीं होती है। ऐसे में पीएनआर स्टेट्स में NOSB कोड दिखाई देता है।