home page

Heater से भी ज्यादा गर्म है ये Bedsheet, Amazon पर मिल रही भारी छूट

Amazon औऱ काफी सारी इ-कॉमर्स साइट पर काफी सारे Electric Bed Warmer उपलब्ध हैं। जो आपको सर्दी से बचने में काफी मददगार होते हैं। सर्दी से बचना भी जरूरी है तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी Bedsheet के बारे में जिसके आगे हीटर भी फ़ैल हो जाये। जो मिल रहा है काफी कम कीमत में और बेहतरीन डिस्काउंट व ऑफर्स के साथ। आइये चेक करते हैं इस Bedsheet के बारे में 
 | 
Heater से भी ज्यादा गर्म है ये Bedsheet,  Amazon पर मिल रही भारी छूट 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, भारत में सर्दी का मौसम आ गया है. इस दौरान लोग कमरे को गर्म रखने के लिए Heater का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, Heater की वजह से बिजली बिल भी काफी ज्यादा आता है. लेकिन, टेक्नोल़जी बढ़ने के साथ अब Heater वाली Bedsheet भी मार्केट में आ गई हैं. 

50 हजार वाला ये Smartphone आपका हो सकता सिर्फ 2500 रुपए में


इन Bedsheet की खास बात है कि ये पूरे बेड को वॉर्म कर देती हैं. इससे आपको ठंड का एहसास नहीं होता है. यानी आपको केवल Bedsheet बिछानी है और ये अपना काम शुरू कर देती है. इन Bedsheets को Offline या Online मार्केट से खरीदा जा सकता है.

Mahindra की ये धाकड़ SUV अभी खरीद लें आधी कीमत में

Amazon पर भी उपलब्ध

ई-कॉमर्स साइट्स पर आपको इसके लिए आपको कई ऑप्शन्स मिल जाएंगे. आप जरूरत के हिसाब से सिंगल या डबल बेड Bedsheet Heater ऑर्डर कर सकते हैं. इन Bedsheets की कीमत ऐमेजॉन पर 2,000 रुपये से कम रखी गई है. इसे अलावा कंपनी बैंक और दूसरे डिस्काउंट भी दे रही है. ये Bedsheets कई कलर ऑप्शन में आते हैं.  

Jio Plan: Jio ने निकाला ये अपना दमदार प्लान, 3 महीनें तक मिलेगा 2GB Data और Unlimited Call

इस प्रोडक्ट को लेकर कंपनी का दावा है कि 3 Heating  लेवल्स और 12 घंटे के ऑटो ऑफ के साथ आते हैं. इसके लिए इसमें एक अटैच्ड कंट्रोलर दिया गया है. आप जरूरत के हिसाब से इसे कंट्रोल कर सकते हैं. इसका वजन 900 ग्राम है और कंपनी इसे धोने से मना करती है. 

रोज-रोज के खर्चे से पाएं छुटकारा, मार्किट में आया सबसे सस्ता Electric Scooter, खरीददारों की लगी लाइन

हालांकि, ये भी सलाह दी जाती है कि इसे कंबल के ऊपर  नहीं बिछाना चाहिए. इसे बेड के ऊपर ही इस्तेमाल करें. इसे टांगना नहीं है और बच्चों या बुजुर्गों को इस पर अकेला नहीं छोड़ना चाहिए. कंपनी का दावा है ओवर Heating  होने से रोकने के लिए इसमें ऑटो कट का ऑप्शन दिया गया है. ऐसे में आप इस सर्दी Heater वाले Bedsheet को ट्राई कर सकते हैं.  
 

News Hub