ये Telecom कंपनी दे रही है एक साल के लिए सब कुछ फ्री
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Vodafone-Idea ने दीवाली पर अपने ग्राहकों को खास तोहफा दिया है। कंपनी ने हाल ही में अपने दिवाली Offer की अनाउंसमेंट की है जिसके तहत कुछ सिलेक्टेड प्रीपेड प्लान्स पर ग्राहकों को रिचार्ज पर Bonus और Extra डेटा दिया जा रहा है। यहां पर आपको बता दें कि Vi ने नए प्रीपेड Plan लॉन्च नहीं किए हैं, बल्कि पहले से मौजूद प्लान्स पर ही यह Offer दिया जा रहा है। यानि कि पुराने प्लान्स में ही नए फायदे जोड़ दिए गए हैं। दीवाली 2022 के लिए पेश किए गए इन खास प्लान्स की पूरी डिटेल्स हम आपको नीचे बता रहे हैं।
Oppo दे रहा है ऐसे ऑफर, जो किसी और कंपनी ने कभी नहीं दिए
Vi का 1449 रुपये वाला Plan:
Vi के रिचार्ज Plan के तहत ग्राहक को Unlimited Voice Calling, रोजाना 1.5GB डेटा और 100 SMS फ्री मिलते हैं। इसकी Vailidity 180 दिनों की है। इस Plan के साथ आपको Vi Movie, Vi हीरो Unlimited बेनिफिट्स मिलते हैं। दीवाली पर विशेष रूप से इस Plan के साथ आपको 50GB एक्सट्रा डेटा दिया जा रहा है। Plan की और अधिक जानकारी के लिए कंपनी की official Website पर भी यह प्लान्स लिस्टेड हैं।
बंद होने जा रही है लोगों की पसंदीदा Hyundai की ये कार, सबसे ज्यादा देती है माइलेज
Vi का 2899 रुपये वाला Plan:
Vi का 2899 रुपये वाला Plan ग्राहक को Unlimited वॉयस Calling, रोजाना 1.5GB डेटा और प्रतिदिन 100 SMS देता है। इस Plan की Vailidity 365 दिनों की है। Plan के साथ आपको Vi Movie, Vi हीरो Unlimited और TV का VIP एक्सेस मिलता है। दीवाली पर खास Offer के तहत इस Plan से रिचार्ज करवाने पर ग्राहक 75GB Extra डेटा का लाभ उठा सकते हैं।
HP का ये दमदार Laptop मिल रहा है 20 हजार के डिस्काउंट पर
Vi का 3099 रुपये वाला Plan:
Vodafone-Idea के 3099 रुपये वाले Plan में ग्राहक को Unlimited वॉयस Calling, रोजाना 2GB डेटा और प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलता है। इस Plan की Vailidity भी 365 दिनों की है। Plan के साथ आपको Vi Movie, Vi हीरो Unlimited और TV का VIP एक्सेस मिलता है। साथ ही इस Plan में आपको Disney Plus Hotstar का एक साल का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है जो कि Mobile डिवाइस के लिए वैध होता है। Bonus के तौर पर आपको दीवाली के खास Offer के तहत 75GB Extra डेटा दिया जा रहा है।
अब नहीं रहेगी चार्ज की टेंशन,1000KM चलेगी ये Car
तो, इस दीवाली Vi ने आपको खास ऑफर्स का तोहफा दिया है। चूंकि सभी प्लान्स में 50 से 75GB डेटा मिल रहा है, इसलिए ये प्लान्स उन लोगों के और भी ज्यादा फायदेमंद हैं जिन्हें लम्बी Vailidity में ज्यादा डेटा वाले प्लान्स की जरूरत होती है। अधिक जानकारी के लिए आप Vodafone-Idea की अधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।
