home page

Air Conditioner : 16 डिग्री पर एसी चलाने वाले हो जाएं सावधान, अधिकत्तर लोगों को नहीं पता कितना रखना चाहिए टेंप्रेचर

Air Conditioner : इस तपती गर्मी में लोगों को बेहाल देखते हुए एसी का इस्तेमाल बेहद जरूरी हो जाता है। इसी के चलते लोगों के लिए यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि कमरे में बैठे लोगों के लिए सबसे उपयुक्त तापमान क्या है, क्योंकि (correct temperature for ac) अधिकतर लोगों को इस बात की सही जानकारी नहीं होती, इसी के चलते अगर आप भी लगातार एसी का इस्तेमाल करते हैं तो आपको जान लेना चाहिए कि एसी के कितने तापमान में आपकी सेहत पर बुरा असर नहीं पडेगा...

 | 
Air Conditioner : 16 डिग्री पर एसी चलाने वाले हो जाएं सावधान, अधिकत्तर लोगों को नहीं पता कितना रखना चाहिए टेंप्रेचर

HR Breaking News - (Minimum Temperature For AC) अगर आप इस तपती गर्मी में कहीं बाहर से अंदर आते हैं तो अधिकतर लोग तुरंत ठंडक पाने के लिए एयर कंडीशनर को 16 डिग्री के सबसे कम तापमान पर चला देते हैं। ऐसा करने से आपका कमरा तो तुरंत ठंडा हो सकता है लेकिन इससे आपको काफी नुक्सान (how to save ac bill) हो सकता है जैसे कि इससे आपकी सेहत पर भी बुरा असर पड़ सकता है, इसके अलावा यह आपकी जेब के लिए भी भारी हो सकता है। 


इसी के चलते आपको जानना चाहिए कि यह आदत बिल्कुल (Temperature For AC) गलत है। लेकिन इसके लिए आपके मन में एक सवाल यह भी आएगा कि आखिर एसी का सही तापमान क्या होना चाहिए? आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से - 

कितना होना चाहिए AC का न्यूनतम तापमान -


ऊर्जा दक्षता ब्यूरो की एक रिपोर्ट के अनुसार कमरे में बैठे लोगों के लिए 24 डिग्री सेल्सियस का न्यूनतम तापमान सबसे बेहतर होता है। यह तापमान न केवल स्वास्थ्य (how to save electricity bill on ac) के लिए हानिकारक है बल्कि बिजली बिल में भी बचत करता है। बीईई का मानना है कि एसी की ठंडी हवा से स्वास्थ्य को तब नुकसान होने लगता है जब इसे लंबे समय तक 16 या 18 डिग्री सेल्सियस पर चलाया जाता है। 

ऊर्जा दक्षता ब्यूरो ने भारत सरकार से आग्रह किया है कि वह सभी एसी निर्माता कंपनियों को निर्देश जारी करे कि वे (ac electric bill saving tips) ऐसे एयर कंडीशनर बनाएं जिनका न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस पर सेट हो। 24 डिग्री सेल्सियस का तापमान आरामदायक (Best Temperature For AC) होता है और शरीर को ठंडा करने के लिए काफी होता है। 


ACको 16 डिग्री करने के फायदे और नुक्सान -


अधिकतर लोगों का मानना है कि एसी को 16 डिग्री पर सेट करने से कमरा जल्दी ठंडा हो जाएगा, लेकिन यह बात पूरी तरह से सही नहीं है। हालांकि, 16 डिग्री पर एसी चलाने (ac temperature to save electricity bill) से थोड़ी बेहतर ठंडक जरूर महसूस होती है, लेकिन इसके नुकसान फायदों से ज़्यादा हैं। यदि आप एसी को 24 से 27 डिग्री पर चलाते हैं, तो यह उतने ही समय में कमरे को ठंडा कर देगा। 


एसी को 16 या 18 डिग्री पर चलाने से कंप्रेसर पर ज़्यादा भार पड़ता है और बिजली की खपत बढ़ जाती है। इससे न केवल आपका बिजली बिल बढ़ेगा, बल्कि एसी की उम्र भी कम हो जाएगी। इसके अलावा, बहुत ठंडी हवा स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकती है। इसलिए, एसी को 24 से 27 डिग्री पर चलाना सबसे अच्छा विकल्प है। इससे आपका कमरा ठंडा रहेगा, आपका बिजली बिल कम आएगा और आपका एसी भी लंबे समय तक चलेगा।

इस तरह करें एसी का किफायती इस्तेमाल - 


गर्मी के मौसम में AC का इस्तेमाल तो करना ही पड़ता है, लेकिन थोड़ा सा ध्यान रखकर आप बिजली बिल में कमी ला सकते हैं और साथ ही पर्यावरण को भी बचा सकते हैं -


-AC को 16 या 18 डिग्री पर सेट करने के बजाय 24 या 26 डिग्री पर सेट करें। ऐसा करने से बिजली की खपत कम होगी और आपका बिजली बिल 25 से 35 फीसदी तक कम आ सकता है।


-AC का तापमान 1 डिग्री बढ़ाने से 3 से 4 प्रतिशत बिजली की बचत होती है।


-AC का इस्तेमाल केवल तभी करें जब जरूरत हो। अगर आप कमरे में नहीं हैं तो AC बंद कर दें।


-AC वाले कमरे की अच्छी तरह से इंसुलेशन करवाएं ताकि ठंडी हवा बाहर न निकले और कूलिंग बेहतर हो।