home page

Hyundai की इस कार पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, अब सिर्फ 5.55 लाख रुपये है कीमत

Hyundai Car Discount : हुंडई का भारतीय कार बाजार में डंका बजता है। आए दिन कंपनी की अलग अलग कारों पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। बता दें कि अब हुंडई की छोटी कार पर 1.43 लाख रुपये तक का डिस्काउंट (Discount on Hyundai Car) दिया जा रहा है। ऐसे में अब इस कार की कीमत 5.55 लाख रुपये तय की गई है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।

 | 
Hyundai की इस कार पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, अब सिर्फ 5.55 लाख रुपये है कीमत

HR Breaking News (Hyundai Car Price fall) भारतीय कार बाजार में हुंडई का दबदबा बना हुआ है। बता दें कि अब हुंडई की छोटी कार पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस कार की कीमत (Hyundai Car Rate) अब 5.55 लाख रुपये तय की गई है। इसकी वजह से ग्राहकों को काफी लाभ हो रहा है। कार की कीमत कम होने की वजह से लोग इसकी खरीदी करने पर टूट पड़े हैं। खबर के माध्यम से जानिये इस कार की कीमत कितनी है।

 

 

पैसेंजर गाड़ियों की कीमतों में आई बढ़ोतरी-

हुंडई ने बढ़ती इनपुट लागत की वजह से अपनी सभी पैसेंजर गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है। ये 1 जनवरी से लागू माना जा रहा है। इसके अलावा दूसरी ओर दक्षिण कोरियाई कंपनी ने भारत में अपनी पैसेंजर गाड़ियों (Hyundai passenger Car) पर 1.69 लाख रुपये तक का लाभ देने का फैसला ले लिया है। हालांकि, ये लाभ सिर्फ उन गाड़ियों पर मिलेंगे जिनका निर्माण CY2025 में किया गया है। इसके साथ ही, ये फायदे 31 जनवरी तक या स्टॉक खत्म होने तक ही उपलब्ध होंगे।

हुंडई ने दी जानकारी-

हुंडई ने जानकारी देते हुए बताया है कि ये लाभ उन ग्राहकों को मिलेंगे जोकि 1 जनवरी से 31 जनवरी के बीच टेस्ट ड्राइव लेंगे। इस फैसले के बाद अगर आप हुंडई की गाड़ी खरीदने (Hyundai passenger Car Price Fall) की तैयारी कर रहे हैं तो यहां वे सभी जरूरी जानकारी को ले सकते हैं। इसके साथ ही हर मॉडल पर मिलने वाले अधिकतम फायदे भी बताए जा रहे हैं। हुंडई ग्रैंड i10 निओस के बेस मॉडल की कीमत 5.55 लाख रुपये तय की गई है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 7.92 लाख रुपये तय की गई है।

i10 के अलावा इन कारों पर भी दिया जा रहा है डिस्काउंट 

i10 के अलावा हुंडई अपनी छोटी SUV एक्सटर (Hyundai SUV) पर भी बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। खास बात तो ये है कि एक्स्टर पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस पर टोटल 1,69,209 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है। इनमें 89,209 रुपये की जीएसटी दर में कटौती को शामिल किया गया है। हालांकि SUV (Hyundai SUV Price) पर अतिरिक्त लाभ 80,000 रुपये तक का है। इस तरह कुल लाभ 1,69,209 हो जाते हैं। हालांकि, अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से कुल लाभ में बदलाव किया जा सकता है।

हुंडई ऑरा पर होगा सबसे कम लाभ 

मारुति डिजायर को टक्कर देने वाली हुंडई ऑरा पर सबसे कम लाभ दिये जा रहे हैं। इस पर कुल 1,06,465 रुपये (i10 Car Discount) तक का लाभ दिया जा रहा है। इनमें 78,465 रुपये की जीएसटी कटौती और 28,000 रुपये के अतिरिक्त लाभ को शामिल किया गया है। वेरिएंट के मुताबिक कुल लाभ अलग-अलग हो सकते हैं। जनवरी 2026 में ग्रैंड i10 निओस, i20, (Hyundai i20 on road Price) ऑरा, एक्सटर, वर्ना और अल्काजार पर अच्छे लाभ दिये जा रहे हैं। हालांकि वेन्यू और क्रेटा जैसे लोकप्रिय मॉडल्स पर कोई भी लाभ नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ साथ हुंडई तमिलनाडु में किसी भी कार पर ये फायदे नहीं दे रही है।