Car Mileage : कार का AC चालने से कितना कम हो जाता है माइलेज, जानिये चलाने का सही तरीका
Car AC Impact : कार में AC का इस्तेमाल करना बेहद आरामदायक तो हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि लगातार AC ऑन रखने से आपकी कार की माइलेज पर भी असर पड़ता है? AC चलाने से कार का इंजन ज़्यादा मेहनत करता है, जिससे पेट्रोल की (Car AC Tips) खपत बढ़ जाती है। अगर आप भी इन बातों से अनजान हैं तो इस खबर में जानिए गाडी की एसी इस्तेमाल करने का सही तरीका...

HR Breaking News - (Car AC maintenance) गर्मी का मौसम आते ही धूप की तपन और बढ़ती उमस हमें बुरी तरह प्रभावित करने लगती है। दिन का तापमान तेजी से बढ़ता है और इस गर्मी से बचने के लिए हम कईं तरह के उपाय अपनाते हैं। कार में AC का इस्तेमाल इस गर्मी से बचने का सबसे आरामदायक और लोकप्रिय तरीका बन गया है।
लेकिन कार में लगातार AC ऑन रखने से हमारी गाडी की माइलेज पर भी असर पड़ता है। इसी के चलते अधिकतर लोगों को कार में AC का इस्तेमाल करने का सही तरीका नहीं पता होता, अगर आप भी कार एसी का रोजाना इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद रहेगी -
कार में लगातार AC चलाने से माइलेज पर कितना असर ?
अगर आप भी अपनी कार में लगातार एसी ऑन रखते हैं, तो आपका भी मन में यह सवाल जरूर घूमता होगा कि इससे माइलेज पर कितना असर पड़ता है।
इस सवाल का जवाब एक्सपर्ट्स से मिला, उन्होंने बताया कि जब कार में एसी चलता है तो फ्यूल की खपत भी बढ़ती है, लेकिन यह बहुत ज्यादा नहीं होती। अगर आपकी दूरी कम है तो माइलेज पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। लेकिन, वहीं आप एक लंबी यात्रा पर जा रहे हैं और लगातार 3 से 4 घंटे एसी चालू रहता है तो माइलेज में 5 से 7% गिरावट आ सकती है।
क्या है AC चलाने का सही तरीका ?
ऑटो एक्सपर्ट्स का कहना है कि गाड़ी चलाते समय कार के अंदर तापमान को नियंत्रित रखने के लिए एसी का इस्तेमाल करना चाहिए। जब कार ठंडी हो जाए तो एसी बंद कर दें ऐसा करने से कार की माइलेज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह भी ध्यान रखें कि एसी को बहुत ज्यादा तेज न चलाएं, क्योंकि तेज एसी चलाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
ठंडी और ताज़ी हवा के लिए कई बार खिड़कियां खोलना भी एक बेहतर विकल्प होता है। कोई भी सफर शुरू करने से पहले अगर आप एसी की सर्विस या सफाई करवा लेते हैं तो इससे आपको फायदा होगा।
जानिए कार में AC कैसे काम करता है ?
कार में एयर कंडीशनर ऑन करने पर सबसे पहले कंप्रेसर रेफ्रिजरेंट गैस का प्रेशर बनाता है। इस प्रेशर से गैस का तापमान बढ़ जाता है और वह द्रव (liquid) में बदल जाती है। यह द्रव फिर बाहर की हवा से मिलकर गर्मी सोखता है और खुद ठंडा हो जाता है।
इस प्रक्रिया में, रिसीवर ड्रायर नमी को दूर करता है जिससे द्रव और भी ठंडा हो जाता है। जब इंजन स्टार्ट होता है, तो एसी कंप्रेसर से जुड़ी बेल्ट घूमने लगती है और कूलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाती है। इस तरह, कार में ठंडी हवा आने लगती है।