Electric Car : अब नए फीचर्स के साथ मिलेगी ये सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, चलाने का खर्च ढ़ाई रुपये प्रति किलोमीटर से भी कम
Electric Car Features : आज के समय में हर कोई पेट्रोल-डीजल की बढ़ती किमतों से परेशान हैं जिसके चलते अधिकतर लोगों का रूझान इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रहा हैं। बता दें कि हाल ही में एमजी कॉमेट ईवी को 2025 के अपडेटेड वर्जन में पेश किया जा रहा हैं। अगर आप भी आज (EV 2025 Modal) के समय में मिल रहे ढेरों ऑप्शन्स में से बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर हैं...

HR Breaking News - Electric Car New Modal : अगर आप भी हाल ही में किफायती और शानदार फीचर्स के साथ अच्छी इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। बता दें कि एमजी (New MG Comet EV launched) कॉमेट ईवी को अब अपडेटेड वर्जन में पेश किया गया है, जो किफायती इलेक्ट्रिक कारों में एक बेहतर विकल्प है। इसकी शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये है।
यह कार 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध है जैसे कि Executive, Excite, Excite Fast Charge, Exclusive, और Exclusive Fast Charge में देखने को मिलेगी। 2025 MG Comet EV और Comet BLACKSTORM एडिशन को सिर्फ 11,000 रुपये टोकन अमाउंट में बुक किया जा सकता है। अपडेटेड कॉमेट (EV 230km with new features) ईवी में बैटरी को सर्विस के तौर पर इस्तेमाल करने का विकल्प भी है, जिसकी कीमत 2.50 रुपये प्रति किलोमीटर है। डिजाइन, स्पेस, और फीचर्स के मामले में यह कार आपके लिए सबसे जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकती हैं -
नए फीचर्स -
MG Comet EV के 2025 मॉडल में कुछ शानदार अपडेट्स किए गए हैं। Excite और Excite FC मॉडल्स में अब रियर पार्किंग कैमरा और पावर फोल्डिंग आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स हैं। Exclusive और Exclusive FC मॉडल्स में लेदरेट सीटें और 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम मिलता है। फास्ट चार्जिंग वाले मॉडल में 17.4 kWh की बैटरी है जो 230 किलोमीटर की रेंज देती है।
सर्विस और ओनरशिप पैकेज -
MG Comet EV के साथ आने वाला MG e-Shield स्मार्ट ओनरशिप पैकेज, मेंटेनेंस और सर्विस कॉस्ट को कवर करता है। इस पैकेज में 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वॉरंटी, 3 साल की रोडसाइड असिस्टेंस (RSA), 3 फ्री लेबर सर्विस (पहली 3 सर्विस) और 8 साल या 1 लाख 20 हजार किलोमीटर की बैटरी वॉरंटी शामिल है। यह कार डेली यूज़ के लिए एक अच्छा विकल्प है और इसे इस्तेमाल करना भी आसान है। सिटी ड्राइव के लिए यह परफेक्ट कार साबित हो सकती है।