home page

पोस्ट ऑफिस की FD में 5 लाख के निवेश पर मिल रहा 10 लाख रुपये ब्याज, जानिये पैसा डबल होने में कितना लगेगा समय

Post Office Schemes : हर  व्यक्ति अपनी आय से बचाई हुई रकम को इसलिए निवेश करता है ताकि उसपर रिस्क फ्री और गारंटीड  रिटर्न का लाभ ले सकें। अगर आप भी किसी इन्वेस्टमेंट ऑप्शन की तलाश में हैं तो पोस्ट ऑफिस की FD स्कीम (Post Office FD Scheme) में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद हो  सकता है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आप 5 लाख के निवेश पर 10  लाख तक का ब्याज पा सकते हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के  बारे में।
 | 
पोस्ट ऑफिस की FD में 5 लाख के निवेश पर मिल रहा 10 लाख रुपये ब्याज, जानिये पैसा डबल होने में कितना लगेगा समय

HR Breaking News -(Post Office )। वैसे तो आम  नागरिकों के लिए पोस्ट ऑफिस की ओर  से कई तरह की  स्कीमें चलाई जाती है, लेकिन पोस्‍ट ऑफिस की एफडी में निवेश कर आप अपनी रकम के दोगुनी कमाई कर सकते  हैं। पोस्ट ऑफिस की एफडी (Benefits of PO FD Scheme)में आप 5 साल के निवेश पर ही 10 लाख रुपये ब्याज का फायदा ले सकते हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि इतने  रकम के निेवेश पर कितने समय में आपका पैसा डबल हो  जाएगा।

जानिए आपको क्‍या करना होगा-


अगर आप पोस्‍ट ऑफिस (post Office FD rates)में अपनी रकम पर बंपर ब्याज   का लाभ पाना चाहते  हैं तो आपको 5 साल की एफडी को का चुनाव करना होगा। अगर आप इस एफडी में निवेश करते हैं तो  मौजूदा समय में आपको 7.5 प्रतिशत के हिसाब से ब्‍याज (Post Office FD interest )दिया जा रहा है। इस एफडी की खासियत यह है कि इस एफडी के मैच्‍योर होने से पहले ही इसे  आपको एक्‍सटेंड कराना होगा। आपको ये एक्‍सटेंशन (FD double Extensions) लगातार 2 बार कराना होगा।

कितने सालों के लिए  करना होगा निवेश-


आपको 5 साल की FD को दो बार एक्सटेंड करने पर 15 साल तक चलाना होगा।पोस्ट ऑफिस  की इस FD (high return FD)में 5 लाख रुपए (5 lakh FD returns)निवेश पर आपको 7.5 प्रतिशत ब्‍याज दर से कुल 2,24,974 रुपए ब्‍याज मिलेगा। ब्याज के केलकुलेशन के हिसाब से इस तरह कुल रकम 7,24,974 रुपए होगी। वहीं, अगर आप इस स्‍कीम को 5 साल के लिए एक्‍सटेंड करवा दें तो आपको सिर्फ ब्‍याज (Post Office double money scheme) के तौर पर 5,51,175 रुपए मिलेंगे।

जानिए कैसे होगा ब्याज  का केलकुलेशन-


केलकुलेशन के अनुसार ब्याज (FD investment returns)  मिलाकर 10 साल बाद आपकी कुल रकम 10,51,175 रुपए हो जाएगी। इसे मैच्‍योर होने से पहले आपको एक बार फिर इसे एक्‍सटेंड करवाना होगा। दो बार एक्सटेंड कराने पर आपको 15वें साल पर सिर्फ ब्‍याज के तौर पर ही कुल 10,24,149 रुपए मिलेंगे। इस तरीके से मूल ब्याज  को मिलाकर कुल रकम मिलाकर 15 साल बाद आपको कुल 15,24,149 रुपए (Post Office FD update) मिलेंगे। इस तरह से आप सिर्फ ब्‍याज के तौर पर ही रकम का डबल पैसा कमा लेंगे।

इस तरीके से कराना होगा एक्सटेंशन-


अगर आप पोस्‍ट ऑफिस की एफडी (FD maturity amount)को एक्सटेंड  कराना चाहते हैं तो 1 साल की एफडी को मैच्‍योरिटी की तारीख से 6 महीने के अंदर ही एक्‍सटेंड कराया जा सकता है। इसके साथ ही  2 साल की एफडी को मैच्‍योरिटी पीरियड के 12 महीने के अंदर और 3 व 5 साल की एफडी के एक्‍सटेंशन के लिए मैच्‍योरिटी पीरियड के 18 महीने के अंदर पोस्‍ट ऑफिस को  इस बारे में सूचना देनी होगी। इसके साथ ही आप खाता खुलवाते समय मैच्‍योरिटी (FD maturity ) के बाद अकाउंट एक्‍सटेंशन की रिक्‍वेस्‍ट कर सकते हैं। मैच्योरिटी के दिन इससे  जुड़े टीडी खाते पर लागू ब्याज दर एक्‍सटेंडेड पीरियड पर लागू होगी।

पोस्ट ऑफिस  की अन्य स्कीम के इंटरेस्ट रेट-


इसके  साथ ही आपको बता दें कि पोस्‍ट ऑफिस (Post Office savings scheme)की अलग-अलग एफडी पर अलग-अलग ब्‍याज मिलता है। आप पोस्ट ऑफिस(post office fd) की  अन्य स्कीम में  भी निेवेश कर सकते हैं। बता दें कि  पोस्ट ऑफिस (post office Schemes)की 1 साल की एफडी पर 6.90 प्रतिशत सालाना ब्याज  मिलता है। वहीं, 2 साल की एफडी पर 7.00 प्रतिशत सालाना ब्याज, 3 साल की एफडी पर 7.10 प्रतिशत सालाना और 5 साल की एफडी पर 7.50 प्रतिशत सालाना ब्‍याज दिया जा रहा है।