home page

Electricity Bill : एसी के रिमोट का दबा दें ये बटन, बिजली बिल हो जाएगा कम

Electricity Bill : रोजाना बढ़ रही गर्मी ने लोगो को काफी परेशान कर दिया है। खासकर उत्तर भारत में गर्मी का सितम बढ़ता ही जा रहा है। गर्मी में AC से राहत तो मिलती है, लेकिन बिजली का बिल भी बढ़ता है। ऐसे में अगर आप भी बिजली बिल से परेशान है तो आइए आज आपको बताते है एसी के रिमोट के उस बटन के बारे में जिससे दबाने पर बिजली बिल हो जाएगा कम।
 | 
Electricity Bill : एसी के रिमोट का दबा दें ये बटन, बिजली बिल हो जाएगा कम

HR Breaking News : (Electricity Bill) भीषण गर्मी से बचाने में AC की ठंडी हवा काफी मदद करती है। एसी चलने से बिजली का बिल भी काफी तेजी से बढ़ता है। बढ़ रहे बिजली बिल से लोगो को काफी परेशानी हो रही है।

अगर आप भी बिजली बिल से परेशान है तो आज हम आपको बताने जा रहे है एसी के रिमोट के बटन के बारे में जिससे दबाने से आपका बिजली बिल कम हो जाएगा। जी हां, सच में एसी के रिमोट में एक ऐसा बटन होता है जिससे दबाने से आपको हैव्वी बिजली बिल से राहत मिल सकती है।


क्या आपको पता है कि एसी के रिमोट (Electricity Bill Reduce Tips) पर एक ऐसा खास बटन भी है जो एसी चलाते वक्त बिजली की खपत को कम कर सकता है? माना कि ज्यादातर लोगों को रिमोट पर दिए इको मोड के बारे में जानकारी होगी, लेकिन अब भी बहुत से लोगों को एसी के रिमोट में मिलने वाले इको मोड के बारे में सही जानकारी नहीं है।


क्या है ECO Mode और किस तरह होता है इसका उपयोग?


AC बनाने वाली कंपनियां अपने एसी में ज्यादा से ज्यादा फीचर्स और मोड्स देती हैं जो ग्राहकों के बहुत ही काम आते हैं। इन्हीं में से एक इको मोड है, कुछ एयर कंडीशनर (air conditioner tips) में इको के बजाय आप लोगों को एनर्जी सेवर मोड (energy saver mode) नाम से ये फीचर मिल सकता है।


AC बनाने वाली कंपनी की ऑफिशियल साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इको मोड अन्य मोड्स की तुलना में बिजली की कम खपत करता है। बिजली की कम खपत (low power consumption) का सीधा मतलब है कम बिजली बिल, अगर बिजली बिल कम हुआ तो आप एसी चलाने के बाद भी पैसों की बचत कर पाएंगे।


इको मोड (eco mode) बिजली की बचत करते हुए आपके कमरे को ठंडा रखता है, ये मोड प्रोग्रामेबल थर्मोस्टैट्स के सिद्धांतों पर काम करता है। कंपनी के मुताबिक, इको मोड में एसी का कंप्रेसर (ac compressor) स्लो स्पीड पर काम करता है जिससे कंप्रेसर पर कम दबाव पड़ता है।


जरूर पढ़े एसी से जुड़े ये खास टिप्स


AC के साथ जो मैनुअल गाइड आती है कई लोग उस गाइडलाइन (cold air of ac) को पढ़ना जरूरी नही समझते है। अगर गाइड को सही से पढ़ लिया जाए तो एसी में मिलने वाले सभी फीचर्स और मोड्स के बारे में सही से जानकारी मिल जाए, लेकिन कई बार डेमो के दौरान भी टेक्निशियन सही से जानकारी नहीं देते या फिर मोड के बारे में भूल जाते हैं।


इस स्थिति में लोगों को इको मोड या एनर्जी सेवर मोड (Air Conditioner Tips) के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती, लेकिन अब हम उम्मीद करते हैं कि आप इस फीचर के बारे में जान गए हैं तो आप भी इस फीचर का यूज कर बिजली की बचत करेंगे।

News Hub