JCB कितने का देती है माइलेज, जानिये एक घंटे में कितना खाती है डीजल
JCB Mileage : अभी तक आपने कारों और बाइक्स के एवरेज के बारे में सुना होगा लेकिन अगर आप JCB की एवरेज या उसकी बाकी खर्च के बारे में जानना चाहते हैं तो ये जानकारी आपके लिए है. यहां जानें कि जेसीबी को1 घंटे चलाने में कितना लीटर डीजल खर्च होता है.

HR Breaking News, Digital Desk - घर बनाना हो, खेत की बाड़ तैयार करनी हो या फिर कोई गहरा गड्ढा खोदना हो, सभी के जहन में जिस मशीन का नाम आता है वो है जेसीबी. आसानी से हर काम करने वाली ये मशीन एक्सकेवेशन के मामले में चीर, भिश्ती, बावर्ची, खर की कहावत को पूरा करती है. दमदार इंजन और मशीनरी से लैस इस एक्सकेवेशन मशीन या अर्थ मूवर को आम बोलचाल की भाषा में जेसीबी कहा जाता है. हालांकि जेसीबी एक कंपनी का नाम है जो अर्थ मूवर मशीन और गैजेट्स का निर्माण करती है. लेकिन बहुतायत में इस कंपनी की ही एक्सकेवेशन मशीन का इस्तेमाल (use of excavation machine) होने के चलते लोग इसे जेसीबी के नाम से ही जानने लगे.
लेकिन क्या कभी आपने सोचा है आगे और पीछे से काम करने वाली इस भारी भरकम और पावरफुल मशीन का माइलेज क्या है, इसके इंजन की पावर कितनी है और हर महीने इसके मेंटेनेंस में खर्च कितना आता है. आइये आपको बताते हैं जेसीबी का गणित…
कितना है जेसीबी का माइलेज
जेसीबी जैसी मशीनों का माइलेज किमी. में नहीं नापा जाता है. क्योंकि इनको दूरियां कवर करने के लिए नहीं डिजाइन किया होता है इसलिए इनका माइलेज घंटे के हिसाब से मापा जाता है. एक जेसीबी यदि एक घंटे तक स्टार्ट रहती है तो ये 5 से 7 लीटर डीजल की खपत कर लेती है. यदि इस पर लोड बढ़ाया जाता है तो ये खपत कई बार 10 लीटर तक भी पहुंच जाती है.
मेंटेनेंस में भी भारी
जेसीबी की मेंटेनेंस भी ज्यादा होती है. उसका कारण है कि ये इस मशीन का इस्तेमाल जिन कामों के लिए किया जाता है उसमें टूट फूट ज्यादा होने की संभावना बनी रहती है. आमतौर पर यदि सामान्य सर्विस देखी जाए तो जेसीबी महीने में 10 से 12 हजार रुपये की मेंटेनेंस मांगती है.
इंजन में कितनी पावर
जेसीबी के अलग अलग मॉडल की पावर उसके साइज के हिसाब से होती है. ये 50 हॉर्स पावर से लेकर 250 हॉर्स पावर तक उपलब्ध है. हालांकि इसके इंजन की कैपेसिटी 3.0 लीटर से लेकर 6.0 लीटर तक ही सामान्य तौर पर होती है, लेकिन क्योंकि इससे स्पीड जनरेशन का कोई संबंध नहीं होता इसलिए केवल रॉ पावर को जनरेट किया जाता है.