home page

JCB कितनी देती है माइलेज, जानिये एक घंटे में कितनी होती है डीजल की खपत

JCB Machine mileage : जेसीबी की जरूरत हमें कभी न कभी तो जरूर पड़ती है। जो काम मजदूर इतनी जल्दी नही कर सकते वो काम जेसीबी से चंद मिंटों में हो जाता है। लेकिन क्या आपको ये पता है कि JCB आमतौर पर कितनी माइलेज देती है व इसमें कितने डीजल की खपत होती है। नीचे खबर में जानिए पूरी जानकारी...

 | 
JCB कितनी देती है माइलेज, जानिये एक घंटे में कितनी होती है डीजल की खपत

HR Breaking News, New Delhi : आमतौर पर जब भी घर बनाना हो, खेतों की बाड़ तैयार करनी हो या फिर कोई गहरा गड्ढा खोदना हो, सभी के दिमाग में जिस मशीन का नाम आता है वो है जेसीबी (JCB). आसानी से हर काम को कम समय में करने वाली ये मशीन एक्सकेवेशन के मामले में चीर, भिश्ती, बावर्ची, खर की कहावत को पूरा करती है. दमदार इंजन और मशीनरी से लैस (JCB Equipped with powerful engine and machinery) इस एक्सकेवेशन मशीन या अर्थ मूवर को आम बोलचाल की भाषा में जेसीबी कहा जाता है. हालांकि जेसीबी एक कंपनी का नाम है जो अर्थ मूवर मशीन और गैजेट्स का निर्माण करती है. लेकिन बहुतायत में इस कंपनी की ही एक्सकेवेशन मशीन का इस्तेमाल होने के चलते लोग इसे जेसीबी के नाम से ही जानने लगे.

लेकिन क्या कभी आपने सोचा है आगे और पीछे से काम करने वाली इस भारी भरकम और पावरफुल मशीन का माइलेज क्या है, इसके इंजन की पावर कितनी है और हर महीने इसके मेंटेनेंस में खर्च कितना आता है. आइये आपको बताते हैं जेसीबी का गणित…


जेसीबी इतनी देती है माइलेज


जेसीबी जैसी मशीनों का माइलेज किमी. में नहीं नापा जाता है. क्योंकि इनको दूरियां कवर करने के लिए नहीं डिजाइन किया होता है इसलिए इनका माइलेज घंटे के हिसाब से मापा जाता है. एक जेसीबी यदि एक घंटे तक स्टार्ट रहती है तो ये 5 से 7 लीटर डीजल की खपत कर लेती है. यदि इस पर लोड बढ़ाया जाता है तो ये खपत कई बार 10 लीटर तक भी पहुंच जाती है.


मेंटेनेंस में पड़ती है भारी


आपको पता ही होगा कि जेसीबी की मेंटेनेंस भी ज्यादा (JCB maintenance) होती है. उसका कारण है कि ये इस मशीन का इस्तेमाल जिन कामों के लिए किया जाता है उसमें टूट फूट ज्यादा होने की संभावना बनी रहती है. आमतौर पर यदि सामान्य सर्विस देखी जाए तो जेसीबी महीने में 10 से 12 हजार रुपये की मेंटेनेंस मांगती है.


जेसीबी के इंजन में कितनी होती है पावर


जेसीबी (JCB Power) के अलग अलग मॉडल की पावर उसके साइज के हिसाब से होती है. ये 50 हॉर्स पावर से लेकर 250 हॉर्स पावर तक उपलब्‍ध है. हालांकि इसके इंजन की कैपेसिटी 3.0 लीटर से लेकर 6.0 लीटर तक ही सामान्य तौर पर होती है, लेकिन क्योंकि इससे स्पीड जनरेशन का कोई संबंध नहीं होता इसलिए केवल रॉ पावर को जनरेट किया जाता है.