home page

Jio 1029 Recharge Benifits : जियो के 1 हजार के रिचार्ज में मिलेंगे कई हजार के फायदे, पूरा पैक है बेनिफिट्स से भरा हुआ

Recharge Plan : जियो कंपनी ने कई शानदार प्लान को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि अब कंपनी के द्वारा 1 हजार का रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया गया है। इस रिचार्ज प्लान (Recharge Base Plan) में आपको कई बेहतरीन फायदे मिलने वाले हैं। ये पूरा पैक बेनिफिट्स से भरा हुआ है। आइए जानते हैं इस खबर के माध्यम से इस शानदार रिचार्ज प्लान के बारे में।

 | 
Jio 1029 Recharge Benifits : जियो के 1 हजार के रिचार्ज में मिलेंगे कई हजार के फायदे, पूरा पैक है बेनिफिट्स से भरा हुआ

HR Breaking News (Jio Recharge Plan) भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी जियो ने एक बार फिर से धमाल मचा दिया है। बता दें कि अब कंपनी के द्वारा कई शानदार प्लान (Recharge Plan) को लॉन्च कर दिया गया है। इस प्लान में आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस शानदार रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।

 

 

प्लान में मिलेंगे ये लाभ 

जियो के इस शानदार रिचार्ज प्लान (Recharge Plan 1029 rs.) में आपको Amazon Prime Subscription मिलने वाला है। इसके अलावा इस प्लान में आपको Amazon Prime Lite का Subscription मिलेगा। इसके साथ ही में आपको Jio TV का JioAICloud का भी सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा। इसके अलावा इस प्लान (1029 rs. Recharge Plan validity) की validity 84 दिनों की रहने वाली है। इस प्लान में आपको 168 GB डाटा मिलेगा। ये Data high speed रहेगा जोकि 2 GB प्रतिशत दिन के हिसाब से दिया जाएगा।

रिचार्ज के साथ मिलेंगे ये लाभ 

इस रिचार्ज में आपको Voice कॉल्स (Jio Recharge Plan) भी Unlimited ही मिलने वाली है। इसके साथ ही मिलेगी। इसके साथ ही में आपको 100 SMS प्रति दिन की भी फेसिलिटी मिलने वाली है। इसके साथ JioHome का 2 महीने का free trial मिलेगा, जोकि new connection पर लागू होगा। इसके साथ ही इसमें JioHotstar ((Jio Recharge Base Plan) का Mobile और TV के लिए 3 महीने का subscription मिलने वाला है। साथ ही में आपको JioAICloud का 50 GB का फ्री storage मिलने वाला है।


Google Gemini का Pro का मिलेगा सब्सक्रिपशन 

जियो के इस रिचार्ज में आपको 18 महीने का Google Gemini का Pro Plan मिलने वाला है। इस प्लान की कीमत 35100 रुपये (Jio 1029 Recharge Plan)रहेगी। इसका मतलब है कि आपको इस 1029 के रिचार्ज पर आपको इतना बड़ा लाभ मिलेगा। ये आपको 18 वर्ष और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को ही मिलने वाला है।

अनलिमिटिड 5जी की मिलेगी रेंज 

इस रिचार्ज के साथ 84 दिन के Amazon Prime Lite के subscription भी आपको दिया जाएगा। हालांकि इसमें कुछ कंडिशन रहेंगी। इसमें डेटा  (Amazon Prime Subscription) खत्म होने के बाद unlimited 64 Kbps का डाटा मिलने वाला है। अगर आपके एरिया में 5G की रेंज आती है और आपका फोन 5G को  स्पोर्ट करता है तो फिर Unlimited 5G data आपको इस प्लान के तहत मिलेगा।

JioHotstar subscription पर भी कुछ कंडिशन रहेंगी। गुगल Gemini (unlimited 5G plan) के Offer के benefits के लिए आपको आगे  भी unlimited 5G plan एक्टिव रखना होगा जोकि 349 and या इससे ज्यादा रुपये का होने वाला है।