Jio Recharge Plan : जियो के रिचार्ज ने कर दी मौज, मात्र 349 रुपये में मिलेगा 100 गुणा का फायदा
HR Breaking News (Jio Recharge Plan) वैसे तो जियो की ओर से अपने यूजर्स को किफायती दामों में तगड़े बेनिफिट्स वाले प्लान ऑफर किए जाते हैं। कंपनी के इन्हीं किफायती प्लान्स में 349 रुपये रिचार्ज प्लान भी शामिल है। अगर आप जियो (Jio Plan) के 349 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो इसमे यूजर्स को कई बेनिफिटस दिए जा रहे हैं। यानी की ये प्लान यूजर्स के लिए एक किफायती ऑप्शन साबित हो सकता है।
349 रुपये वाला रिचार्ज प्लान के फ्री सब्सक्रिप्शन
बता दें कि अगर आप Jio के 349 रुपये वाला रिचार्ज (Jio's 349 recharge plan) कराते हैं तो इस पर आपको JioTV व Jio AI Cloud का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा। Jio के 349 रुपये वाले रिचार्ज पैक की validity 28 दिन की होगी। इस प्लान में आपको हर दिन 2 GB के हिसाब से कुल 56 GB डाटा मिलेगा। बता दें कि यह Data high speed के साथ 2 GB per Day का रहेगा। इसमे साथ ही इसमे आपको अनलिमेटेड वाइस कॉल और 100 SMS/Day का भी लाभ मिलेगा।
अनलिमेटेड 5G डाटा समेत मिलेंगे एक्सट्रा बेनिफिट्स
इस प्लान में आपको new connection पर Jio Home का दो महीने का फ्री trial भी मिलेगा। इतना ही नहीं Jio Hotstar पर Mobile और TV का 3 महीने का subscription भी मुफ्त मिलेगा। जियो के पैक के साथ Jio AI Cloud का 50 GB का फ्री storage भी मिलेगा। जियो के इस पैक में आपको 35100 रुपये का लाभ (Jio Plan Benifits ) मिलेगा। इसमे आपको Google Gemini का 35100 रुपये के रेट का 18 महीने का Pro Plan भी मिलने वाला है। आप जियो के इस प्लान के साथ अनलिमेटेड 5G डाटा (Jio Unlimitied Data Pack) का भी लाभ मिलेगा।
प्लान के साथ होंगी ये शर्तें
अगर आप जियो का ये रिचार्ज प्लान (Jio 349 Plan benefits) कराते हैं तो डाटा समाप्त होने के बाद 64 Kbps की अनलिमेटेड स्पीड होगी। इसके साथ ही कुछ सब्सक्राइबर्स के लिए Unlimited 5G data भी दिया जाएगा। अगर आप Jio Hotstar के subscription को जारी रखना चाहते हैं तो इसके लिए यूजर्स को दूसरे और तीसरे महीने के लिए 48 घंटे के अंदर जियो मंथली प्लान (Jio monthly plan ) का रिचार्ज कराना होगा।
अगर आप इस प्लान का फायदा (Jio 349 Plan ke fayde ) लेना चाहते हैं तो इसके लिए जियो के अपने नंबर के साथ Jio Hotstar या फिर Jio AI cloud में लॉगइन करें और ठीक ऐसे ही Google Gemini के ऑफर का लाभ लेने के लिए प्लान के साथ एक्टिव रहें।
