home page

Tata SUV : सिर्फ 5.5 लाख की कीमत में मिल रही है शानदार एसयूवी, लोग कर रहे हैं धड़ाधड़ खरीदी

Discount on Tata SUV : टाटा मोटर्स ने एक बार फिर से धमाल मचा दिया है। बता दें कि अब सिर्फ 5.5 लाख की कीमत में ही शानदार एसयूवी (Tata SUV Price) मिल रही है। इस कार में आपको काफी कम कीमत के अंदर ही शानदार फीचर्स को ऑफर कर रही है। आज हम आपको इस एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।

 | 
Tata SUV : सिर्फ 5.5 लाख की कीमत में मिल रही है शानदार एसयूवी, लोग कर रहे हैं धड़ाधड़ खरीदी

HR Breaking News (Tata Punch sales) अगर आप भी कम कीमत में ही शानदार कार की खरीदी करना चाह रहे हैं तो ये आपके लिए शानदार मौका हो सकता है। अब टाटा ने एक नई और शानदार कार की कीमतों (Tata Punch price) में गिरावट कर दी है। इस कसार की लोग धड़ाधड़ खरीदी कर रहे हैं। खबर के माध्यम से जानिये इस शानदार एसयूवी के बारे में। 

 

 


टाटा मोटर्स ने न्यू पंच फेसलिफ्ट को कर दिया लॉन्च 

टाटा मोटर्स ने अपनी न्यू पंच फेसलिफ्ट को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने इस SUV के लॉन्च इवेंट में इसकी सेल्स से जुड़े नए आंकड़ों को जारी कर दिया है। कंपनी के MD और CEO ने जनकारी देते हुए बताया है कि पंच की लॉन्च (Tata Punch Launch date) के बाद से अब तक 7 लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री की जा चुकी हैं। इस शानदार आंकड़ें को इस कार ने महज 4 साल और 2 महीने में हासिल कर दिया है। इसका मतलब है कि हर महीने इसकी 14,000 यूनिट (Tata Punch Sale) की बिकीं की है। इसके साथ ही हर दिन इसे 466 लोगों ने खरीदा है। इस शानदार सेल्स की वजह से कंपनी ने टाटा पंच को 'INDIA KI SUV' का नाम भी दे दिया गया है। फिलहाल पंच की एक्स-शोरूम कीमत 5.50 लाख रुपए से 9.24 लाख रुपए तक तय की गई है।


Revotron इंजन को ऑफर कर रही है टाटा पंच 

टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन को ऑफर कर दिया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क (Tata Punch Price) को जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जा रहा है। इसके साथ साथ ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी दिया जा रहा है। टाटा पंच मैनुअल टांसमिशन में 18.97 kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82 kmpl माइलेज (Tata Punch Millage) ऑफर करने में कैपेबिल है। इसे इलेक्ट्रिक और CNG मॉडल में भी खरीदा जा सकता है।


टचस्क्रीन सिस्टम समेत मिलेंगे ये फीचर्स 

टाटा पंच में आपको 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो AC, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। सेफ्टी के लिए टाटा नेक्सन और टाटा अल्ट्रोज (Tata Punch Feature) के बाद अब टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग को लॉन्च कर दिया है। ग्लोबल NCAP में टाटा पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग (16,453) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (Tata Punch Specs) के लिए 4-स्टार रेटिंग (40,891) दी गई है।