home page

Traffic Challan : अब हेलेमट पहनने पर भी कट जाएगा 2 हजार का चालान, बदल गए ट्रैफिक नियम

Helmet rules: सड़कों पर आए दिन  बाइक-स्कूटर (two-wheeler rules)चलाने वालों का  जमावड़ा देखा जाता है। वाहनचालकों के  लिए ट्रेफिक के नियम बनाए गए हैं, जिनका उनको पालन करना चाहिए, लेकिन अब हाल ही में  ट्रैफिक नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसके तहत हेलेमट पहनने वाले लोगों को भी 2 हजार का चालान भुगतान करना होगा। आइए जानते हैं ट्रेफिक से जुड़े इस नियम के बारे में।
 | 
Traffic Challan : अब हेलेमट पहनने पर भी कट जाएगा 2 हजार का चालान, बदल गए ट्रैफिक नियम

HR Breaking News - (Traffic Rules) । अगर कोई व्यक्ति वाहन चलाते समय ट्रेफिक नियमों का पालन नहीं करता है तो उसका  चालान कट जाता है। आपने देखा होगा कि कई लोग हेलमेट को हाथ में रखकर वाहन चलाते हैं, वो अपनी सेफ्टी के लिए नहीं बल्कि चालान कटने के डर  से हेलमेट लेकर चलते हैं,  लेकिन अब ट्रैफिक नियम बदल गया है। इस नए नियम के तहत हेलेमट (helmet challan rules) पहनने पर भी वाहनचालकों का 2 हजार तक  का चालान काटा जा सकता है। आइए जानते हैं इस नये नियम के बारे में।


जानिए क्या है हेलेमट पहनने के नियम-


ये तो आपने देखा और सुना होगा कि हेलमेट  नहीं पहनने वालों का चालान कट गया है, लेकिन अब ट्रैफिक नियम बदल गए हैं, जिसके तहत अगर कोई व्यक्ति सही तरीके (helmet kaise phne)से हेलमेट नहीं पहनता है तो भी 2,000 रुपये (traffic fines)तक का चालान कट सकता है। नये नियम के अनुसार हेल्मेट को ठीक  प्रकार से पहनना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही हेल्मेट को सही तरीके (traffic challan rules updates)से बांधना भी बेहद जरूरी है। कई लोग ऐसे  होते हैं जो हेलमेट को ठीक से नहीं पहनते हैं या फिर पहनने के बाद स्ट्रैप नहीं लगाते हैं। ऐसा करने से एक्सीडेंट  होने पर उनकी जान पे बात आ सकती है। लोगों की सेफ्टी का ध्यान रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल मामलों में ऐसे  जुर्माने  लगाने शुरू किए हैं। 

नियमों  के अनुसार कैसे पहने हेलमेट-


आपकी जानकारी के लिए बता दें  कि सबसे पहले तो नकली और खराब क्वालिटी वाले सस्ते हेलमेट (helmet challan)का यूज करना बंद कर दें।  अगर आप एक लाख रुपये की बाइक या स्कूटर खरीद सकते हैं तो फिर आप 1000 रुपये का सेफ और अच्छी क्वालिटी का हेलमेट (Good quality helmet) भी तो खरीद सकते हैं। बता दें कि हेलमेट ISI मार्क और ब्रांडेड ही लें और अपने सिर के हिसाब से साइज़ चुनें। आप जो  हेलमेट लगा रहे हैं, वो न तो टाइट होना चाहिए  और ना ही ढीला होना चाहिए। जब भी हेलमेट (two-wheeler )पहनने तो याद से स्ट्रैप लगाएं। इसके साथ ही अगर आपके हेलमेट की स्ट्रैप टूटी हुई है या उसमें लॉक नहीं है, तो इसे तुरंत ठीक करवा लें, नहीं तो आप पर जुर्माना हो सकता है।


कितने का कट सकता है जुर्माना-


भारत सरकार ने इस रूल को लागू करने को लेकर 1998 मोटर वाहन अधिनियम (Motor Vehicles Act) में संशोधन किया है। जिसमें टू-व्हीलर चलाने वालों यानी की बाइक ओर स्कूटर चलाने वालों को हेलमेट नहीं पहनने या फिर ठीक से हेलमेट (new traffic helmet rules)नहीं पहनने पर 2,000 रुपये तक का जुर्माना लग जाएगा। नियमों के तहत अगर आपका हेल्मेट  खुला हुआ है यानी स्ट्रैप नहीं लगी है तो भी इसके  लिए आपको 1,000 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है।

कौन से  हेल्मेट लेने चाहिए-


जिस हेलमेट पर ISI मार्क लगा हो, उसी हेल्मेट को परचेज करें।  अगर आप एक  सेफ और एक असली हेलमेट (helmet rules updates)दते है तो आपको कम से कम 1000 रुपये चुकाने होंगे। आप 300-400 रुपये वाले सस्ते हेलमेट खरीदने से बचें। गौर करें अगर आपने नकली हेलमेट पहना है तो मोटर व्हीकल एक्ट की धारा (Section of Motor Vehicle Act) 194D MVA के तहत आपको 1,000 रुपये का चालान का भुगतान करना पड़ सकता है।