home page

UP News : यूपी में इस जगह बसाए जाएंगे 5 नए शहर, 56000 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण, जानिये क्या होंगे नाम

UP News : उत्तर प्रदेश को स्मार्ट सिटी बनाने की राह पर सरकार तेजी से कार्य का रही है। सड़क कनेक्टिविटी के मामले में तो यूपी देश का नबंर वन राज्य है। परंतु अब सरकार इसे स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कई परियोजनाएं लेकर आई है। बता दें कि सरकार यूपी में 5 नए शहर बसाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए 56000 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होगा। 

 | 
UP News : यूपी में इस जगह बसाए जाएंगे 5 नए शहर, 56000 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण, जानिये क्या होंगे नाम

HR Breaking News - उत्तर प्रदेश तरीके की राह पर अग्रसर है और यूपी के औद्योगिक शहर नोएडा को दुनियाभर में स्मार्ट सिटी के नाम से जाना जाने लगा है और लगातार इसका विस्तार होता जा रहा है।  पिछले कुछ सालों पर नजर डालें तो यहां विश्व भर से बड़ी बड़ी कंपनियां नोएडा में अपना औद्योग स्थापित कर रही है। औद्योगिक शहर नोएडा ने निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित किया है। ग्रेटर नोएडा के बाद अब यूपी सरकार नोएडा के आसपास 5 नए शहर बसाने की तैयारी में लग गई है।


यहां बसाए जाएंगे 5 नए शहर - 


बता दें कि मेगा प्रोजेक्ट (Noida Greater Noida Mega Expansion) के तहत जेवर में स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास इन शहरों को बसाया जाएगा।


 मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्ट (Noida International Airport) के विकास के साथ-साथ, सरकार ने नोएडा से आगे 56,000 हेक्टेयर में एक विशाल शहरी विस्तार योजना तैयार की है। इसके अनुसार सरकार अगले दस सालों में  5 नए शहर (UP New City Update) या टाउनशिप प्रोजेक्ट लाने का प्रस्ताव है।


2025 में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) की शुरूआत होने से नोएडा में रियल एस्टेट बाजार में तेजी आई है। लेकिन, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यहां नई सिटी डेवलप करने के फैसले से प्रॉपर्टी सेक्टर को और गति मिलेगी।

एक्सप्रेसवे से लगे प्रोजेक्ट्स की डिमांड

नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Noida and Greater Noida Property Rates) में पहले से ही प्रॉपर्टी की कीमतें आसमान छू रही हैं। पिछले तीन सालों में प्रॉपर्टी रेट के आंकड़ों को देखे तों कीमतें लगभग दोगुनी हो गई हैं। नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे प्रीमियम हाउसिंग प्रोजेक्ट्स एक फ्लैट की कीमत (noida flat rate)  2 करोड़ रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। 


 दरअसल, इस शहर में माइक्रोसॉफ्ट, टीसीएस (TCS) और इंफोसिस जैसी प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ-साथ सैमसंग, एलजी और होंडा जैसी कंपनियों ने अपने प्लांट और ऑफिसेज खोले हैं, जिसके चलते यह एरिया नोएडा का सबसे पॉर्श इलाका बन चुका है। यहां प्रॉपर्टी की कीमतें सातवें आसमान पर है। आम आदमी के लिए यहां प्रॉपर्टी खरीदना एक सपना बन गया है। 

क्या होंगे पांच नए शहरों के नाम? 

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में न्यू अर्बन डेवलपमेंट  (New Urban Development) मुख्य रूप से यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे हो रहा है, जहाँ जेवर हवाई अड्डा स्थित है। इस एक्सप्रेसवे से नोएडा, मथुरा, आगरा और बुलंदशहर के बीच कनेक्टिविटी बनी रहेगी, जिससे व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।


ये 5 टाउनशिप (UP New City) दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट एरिया या न्यू नोएडा, हेरिटेज सिटी (जिसे राया अर्बन सेंटर भी कहा जाता है), न्यू आगरा, टप्पल-बाजना और आईआईटीजीएन (इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा) हैं।

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के पास स्थित न्यू नोएडा और IITGN को औद्योगिक केंद्रों के रूप में बसाने की प्लानिंग की गई है, जबकि हेरिटेज सिटी में धार्मिक पर्यटन और ब्रज संस्कृति आकर्षण का केंद्र होंगे। इसके अलावा, न्यू आगरा का उद्देश्य ताज के शहर में एक पर्यटन और आतिथ्य जिला जोड़ना है। वहीं, टप्पल-बाजना को भी एक इंडस्ट्रियल टाउनशिप के रूप में योजनाबद्ध किया गया है।
न्यू नोएडा, दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, और यह भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में औद्योगिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने वाला शहर साबित होगा।