UP News : यूपी में बसाए जाएंगे 5 नए शहर, 57000 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण, इन इलाकों में बढ़ जाएंगे प्रोपर्टी के रेट
UP New City Update : उत्तर प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। यहां तेजी से बड़ रही आबादी को संयोजित तरीके से बसाने के लिए सरकार कई बड़ी परियोजनाएं लेकर आई है। यूपी को स्मार्ट शहर बनाने के सरकार पांच नए शहर बसाने की प्लानिंग कर रही है। इसके लिए 57 हजार हेक्टेयर जमीन का चयन किया जाएगा। चलिए जानते हैं।

HR Breaking News - दिल्ली से सटा उत्तर प्रदेश का औद्योगिक नगर नोएडा निवेश का प्रमुख केंद्र है। पिछले कई सालों से ही यह तेजी से विकसित हो रहा है। ग्रेटर नोएडा को स्मार्ट सिटी (up Smart City Update) बनाने के लिए सरकार ने दिन रात काम किया है और अब यूपी सरकार नोएडा के आगे 5 नए शहर बसाने की प्लानिंग में लग गई है। मेगा प्रोजेक्ट के तहत जेवर में स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के करीब इन शहरों को डेवलेप किया जाएगा।
57 हजार हेक्टेयर में बसाए जाएंगे 5 शहर -
मीडिया रिपोर्ट में पता चला है कि एयरपोर्ट के विकास के साथ-साथ, सरकार अब नोएडा से आगे 57 हजार हेक्टेयर पांच शहर बसाने की तैयारी कर रही है। इसके तहत आने वाले दस सालों में 5 नए शहर डेवलेप करने की उम्मीद है।
2025 में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण से नोएडा में रियल एस्टेट और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिला है। यहां पर प्रॉपर्टी कीमतों में तगड़ा उछला देखने को मिला है। इससे निवेशकों के लिए प्रॉपर्टी सुरक्षित निवेश विकल्प बन गई है। लेकिन हाल ही में यूपी सरकार द्वारा नई टाउनशिप बसाने की इस योजना से यहां प्रॉपर्टी सेक्टर को और गति मिलेगी।
इस वजह से दोगुनी हो गई प्रॉपर्टी की कीमत -
नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida News) तेजी से विकसित होती स्मार्ट सिटी हैं। यहां पर पहले से ही प्रॉपर्टी कीमतें सातवें आसमान पर हैं और पिछले 3 सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां पर प्रॅापर्टी के रेट दोगुने हो गए हैं।
नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida Expressway) के पास प्रीमियम हाउसिंग प्रोजेक्ट्स बनाए जा रहे हैं, जहां एक फ्लैट की कीमत 2 से 10 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है। दरअसल, इस शहर में माइक्रोसॉफ्ट, टीसीएस (TCS) और इंफोसिस जैसी कई बड़ी कंपनियों के साथ-साथ सैमसंग, एलजी (LG) और Honda जैसी कंपनियों ने अपने प्लांट और ऑफिसेज खोले हैं। इस वजह से यहां पर प्रॉपर्टी की कीमतों (property rate) में तगड़ा उछाल आया है।
क्या होंगे पांच नए शहरों के नाम -
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में न्यू अर्बन डेवलपमेंट (New Urban Development) मुख्य रूप से यमुना एक्सप्रेसवे के पास किया जा रहा है, जहां जेवर हवाई अड्डा है। इस एक्सप्रेसवे से नोएडा, मथुरा, आगरा और बुलंदशहर के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी, जिससे व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। ये 5 टाउनशिप दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट एरिया या न्यू नोएडा (New Noida News), हेरिटेज सिटी (जिसे राया अर्बन सेंटर भी कहा जाता है), न्यू आगरा, टप्पल-बाजना और आईआईटीजीएन (इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा) हैं।
इस मकसद से बसाए जा रहे ये 5 शहर -
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (Dedicated Front Corridor) के समीप नई योजना के तहत न्यू नोएडा व आईआईटीजीएन (IITGN) को औद्योगिक केंद्र के जैसे बसाया जाएगा। इसके अलावा, जो हेरिटेज सिटी बनाई जा रही है उसमें प्रमुख आकर्षण का केंद्र धार्मिक पर्यटन व ब्रज संस्कृति रहेंगे।
इसके साथ ही ताज के शहर आगरा में भी न्यू आगरा बसाने का मकसद एक पर्यटन व आतिथ्य जिला जोड़ना है। दूसरी ओर एक इंडस्ट्रियल टाउनशिप के रूप में टप्पल-बाजना को तैयार किया जा रहा है। वहीं, दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (Delhi-Mumbai Industrial Corridor) के लिए न्यू नोएडा एक अहम भाग है।