MP के इस हाईवे का 97 प्रतिशत काम हुआ पूरा, हर 5 किमी पर होगी स्पीड मॉनिटर
MP News - प्रदेश में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे यानी 8 लेन सड़क का काम 97 प्रतिशत पूरा हो चुका है। कहा जा रहा है कि इस हाईवे पर हर 5 किमी पर स्पीड मॉनिटर होगी...
HR Breaking News, Digital Desk- प्रदेश में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे यानी 8 लेन सड़क का काम 97 प्रतिशत पूरा हो चुका है। 1000 किमी लंबा यह दिल्ली-वडोदरा हाईवे मध्यप्रदेश में गरोठ से झाबुआ तक होकर गुजर रहा है। मप्र में इसका 245 किमी हिस्सा आया है। 11 हजार करोड़ से बन रहे हाईवे को एक्सेस कंट्रोल हाईवे नाम दिया गया है। एनएएचआइ इसे बना रहा है। इस पर सात इंटरचेंजेस बनाए गए हैं। टोल भी इसी के हिसाब से देने होंगे।
अभी पुल का काम बचा-
अभी मंदसौर जिले में चंबल पुल का काम बचा है, जिसके अगस्त तक पूरा होने की उम्मीद है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर इस हाइवे को प्रगति का हाइवे, गति शक्ति बताकर ट्वीट किया है।
हर पांच किमी पर वाहनों की स्पीड मॉनिटर-
यह ग्रीन फील्ड अलाइनमेंट रोड है, यानी जंगल, खेत, बंजर भूमि से गुजरा है। तय स्पीड से चले तो ढाई घंटे में 245 किमी पार हो जाएगा। एक्सेस कंट्रोल हाईवे पर दिन-रात मॉनिटरिंग होगी। हर एक किमी पर हाई रिजोल्यूशन कैमरे रहेंगे, जिनकी रेंज 500 मीटर तक रहेगी। हर पांच किमी पर स्पीड मॉनिटर होगी।
स्पीड 120 किमी प्रतिघंटे से बढ़ती है तो हाईवे पेट्रोलिंग टीम के पास तत्काल ओवर स्पीडिंग वाहन के नंबर का फोटो और नंबर जाएगा। इसके लिए रतलाम जिले में जावरा के पास कंट्रोल रूम बनाया गया है। स्पीड मॉनिटरिंग वाले एक्सपर्ट होंगे, इन्हें विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।
खास बात ये है कि इस एक्सप्रेस वे पर हेलीपेड बनाया गया है। जहां हेलीकाप्टर आसानी से उतर सकते हैं। एक्सीडेंट होने पर या अन्य किसी आपात स्थिति में यहां से घायलों को एयरलिफ्ट किया जा सकेगा।
इसके अलावा रतलाम में रेस्ट पाइंट पर एक्सप्रेस वे में ट्रामा सेेंटर भी बनाया गया है और यहां होटल व फूड कोर्ट भी संचालित किए जाएंगे जो कि तैयार हो चुके हैं। दिल्ली मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस का एमपी में काम पूरा हो गया और राज्य में कुल 244 किमी का यह एक्सप्रेस वे जून तक आमजनों के लिए खोल दिया जाएगा।