home page

सुहागरात की बात : सुहागरात मनाने से पहले जान लें ये खास बातें, वरना जीवनभर पड़ेगा पछताना

सुहागरात का नाम लेते ही सभी का मुंह टमाटर की तरह लाल हो जाता है। लेकिन सुहागरात पर बात कोई नहीं करना चाहता है। आज हम आपको कुछ खास बताने जा रहे हैं। जो आपके बेहद काम आएंगी। 

 | 
सुहागरात की बात : सुहागरात मनाने से पहले जान लें ये खास बातें, वरना जीवनभर पड़ेगा पछताना

HR Breaking News (ब्यूरो)। इस बात में कोई दोराय नहीं कि चाहे आपकी लव मैरिज हो रही हो या फिर अरेंज, शादी की फर्स्ट नाइट की एक्साइटमेंट हर जोड़े को होती है। हालांकि, ऐसा हो भी क्यों न इसी रात के बाद से एक कपल के रूप में आप दोनों ही अपनी जिंदगी का एक नया चैप्टर शुरू करते हैं। यही तो एक बड़ी वजह भी है कि अपनी पहली रात को यादगार बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन बहुत सारी प्लानिंग कर लेते हैं। वह न केवल अपने पार्टनर के सामने सबसे बेस्ट दिखना चाहते हैं बल्कि इस दौरान पर्सनल हाइजीन का भी बहुत ज्यादा ख्याल रखते हैं।

लेकिन सवाल यहां यह है कि जैसा आप सोचते हैं क्या सच में सब कुछ वैसा ही होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बॉलीवुड की जो भी फिल्में देखकर हम बड़े हुए हैं, वह पूरी तरह से झूठ हैं। शादी की पहली रात को लेकर ऐसी बहुत सी चीजें हैं, जो हम सभी को जनना बेहद जरूरी है। काश! मुझे भी अपनी शादी की रात से पहले ये बातें पता होतीं, तो मुझे इतना पछतावा नहीं होता।

आप बहुत ज्यादा थके हुए होते हैं

हिंदी फिल्मों में दिखाई जाने वाली शादी के बाद की पहली रात पूरी तरह से एक अवधारणा है। ऐसा इसलिए क्योंकि विवाह की सभी रस्मों को पूरा करने के बाद जब आप अपने कमरे में पहुंचते हैं, तो आपको नींद के अलावा कुछ नहीं सूझता। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान आप बहुत ज्यादा थके हुए होते हैं।

अगर आपको लगता है कि आप कुछ देर में अपने साथी के साथ बेड पर फिट हो सकते हैं, तो आपका शरीर आपको बताता है कि उसे 8 से 10 घंटे की नींद की जरूरत है। हो सकता है कि आपका दूल्हा इसके लिए काफी सारी तैयारी करके बैठा हो, लेकिन सच तो यह है कि वह भी एक अच्छी नींद के लिए तरस रहा होता है।

ये भी पढ़ें : SDM साहब गाड़ी लेकर रात को लेडी टीचर के आते थे घर, सुबह जाते वक्त हो गया खेल

असुरक्षा की भावना लेती है जन्म

इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप अपनी शादी के दिन कितनी ज्यादा सुंदर लग रही थीं। जब आप आपका साथी आपको वास्तविक रूप से देखता है, तो इस दौरान आप खुद को बहुत ज्यादा कमजोर महसूस करती हैं। आपके साथी की प्रतिक्रिया पूरी शादी को गतिमान कर देती है।

उदाहरण के लिए, यदि आपके पेट या पीठ पर खिंचाव के निशान हैं और आपका साथी इन्हें देखकर अजीब प्रतिक्रिया देता है, तो आप हमेशा के लिए असुरक्षित हो जाते हैं। वहीं एक सकारात्मक प्रतिक्रिया आपको बताती है कि आप वास्तव में उसके साथ वैसे ही रह सकते हैं, जैसे कि आप हैं। हालांकि, आपको अपने शरीर पर गर्व होना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि आपकी असुरक्षा की भावना आपको ज्यादा देर अपने साथी के सामने टिकने नहीं देगी।


एक-दूसरे की बाहों का आनंद लें

जब हम शादी की पहली रात के बारे में सोचते हैं, तो हिंदी फिल्मों वाला सीन हमारे दिमाग में घूमने लगता है। हालांकि, सच्चाई तो यह है कि इस दौरान आप अपने साथी से बहुत सारी बातें करते हैं। आप दोनों भले ही इसे एक नियमित रात की तरह नहीं देख रहे हों। लेकिन थकावट वाले माहौल के बीच आप दोनों एक-दूसरे की बाहों का आनंद ले सकते हैं। यकीन मानिए यह एहसास आपको संबंध बनाने से ज्यादा सुख देगा।

सेक्सी कपड़े न खरीदें

जब मैं शादी करने जा रही थी, तो बहुत से लोगों ने मुझे सेक्सी नाइटी रखने की सलाह दी थी। लेकिन मैं आपको बताना चाहती हूं कि शादी की रात वही पहनें, जो आरामदायक होने के साथ-साथ दिखने में भी अच्छा हो। आज के समय में बाजार में बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं। सेक्सी कपड़ों को पीछे छोड़ दें। इससे कोई फायदा होने वाला नहीं है।


इयरप्लग भी पैक कर लें

ये भी पढ़ें : Meri Kahani : हनीमून से आने के बाद मेरी पत्नी मुझे नही कर पाती है खुश, कहीं उसने...

लव मैरिज की बात अलग है, लेकिन जब बात अरेंज मैरिज की आती है, तो हम अपने साथी को पहले से नहीं जानते हैं। ऐसे में अगर उसे खर्राटे लेने की आदत है, तो आपकी रातों की नींद खराब होने वाली है। ऐसे में सबसे सही यही है कि अपने पर्स में एक जोड़ी इयरप्लग भी पैक करें। ऐसा इसलिए क्योंकि कभी-कभार ये खर्राटे इतने तेज हो सकते हैं कि नींद नहीं आने की वजह से आपको माइग्रेन भी हो सकता है।