home page

Kirana Market: रक्षाबंधन पर पड़ेगी महंगाई की मार, नारियल और साबूदाने समेत इन चीजों के दामों में जबरदस्त उछाल

Kirana Market: अब आमजन को महंगाई का एक और झटका लगने वाला है।  दरअसल, नारियल और साबूदाने के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है। जानें पूरी जानकारी  
 | 
रक्षाबंधन पर पड़ेगी महंगाई की मार, नारियल और साबूदाने समेत इन चीजों के दामों में जबरदस्त उछाल

HR Breaking News,(डिजिटल डेस्क):  अब पूजा करना और व्रत रखना भी महंगा हो गया है। दरअसल, नारियल और साबूदाने के दामों में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि स्टॉक में कमी आने से साबूदाना(Sago) में उछाल आ रहा है, वहीं बड़े स्टॉकिस्ट कम भाव पर बिकवाली नहीं कर रहे है। नारियल(Coconut) में रक्षाबंधन की खरीदारी बढ़ गई है, इससे भाव तेज हो गए है। रोलर फ्लोर मिलर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया(Roller Floor Millers Federation of India) ने केंद्र सरकार से घरेलू सप्लाई बढ़ने और कीमतों को नियंत्रित करने के लिए गेहूं के ऊपर 40 फीसदी आयात शुल्क को खत्म करने की मांग की है। गेहूं के दाम 15 दिनों में 350 रुपए क्विंटल बढ़ गए है, जिससे आटा के दाम में उछाल आ गया है।

इसे भी देखें : रेपो रेट बढ़ने के बाद इस तरह घटाएं अपनी EMI, किस्त बढ़ाएं या अवधि, समझें...कैसे करें जोड़-तोड़ तो होगा फायदा

शक्कर


शक्कर एस 3625 से 3650, शकर एम सुपर 3700 से 3750, एम शक्कर 3775 से 3825, गुड़ भेली 3320, कटोरा 3525, लड्डू 3620, ऑर्गेनिक 6000, सिंघाड़ा बड़ा 180 से 200, छोटा 140 से 160, सच्चासाबू एगमार्क (1 किलो पैकिंग) 8400, सच्चासाबू एगमार्क (आधा किलो पैकिंग) 8460, सच्चासाबू एगमार्क 200 ग्राम 8660, सच्चासाबू खीरदाना 500 ग्राम 8590, सच्चासाबू फूलदाना 500 ग्राम 8730, सच्चासाबू चनीदाना 500 ग्राम 8730, सच्चामोती एगमार्क (1 किलो पैकिंग) 8400, लूज कॉमन वैराटी (25 किलो) 7840 भाव रुपए प्रति क्विंटल में। खोपरा गोला बाक्स में 180 से 200, खोपरा बूरा 2000 से 3200 रुपए।

और देखें : रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद इन बैंकों ने महंगा किया लोन, अब इतना चुकाना होगा ब्याज


मसाले


कालीमिर्च 530 से 535, मिनिमटर 545 से 550, मटरदाना 565 से 590, हल्दी निजामाबाद 100 से 120, हल्दी सांगली 160 से 165, हल्दी पाउडर 1750 से 1850, जीरा राजस्थान 258 से 262, ऊंझा 265 से 275, मीडियम 278 से 284, बेस्ट 290 से 310, सौंफ मोटी 120 से 135, मीडियम 140 से 155, बेस्ट 180 से 200, बारीक 190 से 210, लौंग चालू 675 से 680, बेस्ट 690 से 725, दालचीनी 285 से 295, जायफल 750 से 850, जावत्री 2000 से 2100, बड़ी इलायची 725 से 775, बेस्ट 800 से 900, पत्थरफूल 340 से 380, बेस्ट 550, बाद्यान फूल 690 से 780, शाहजीरा खर 310 से 320, ग्रीन 440 से 455, तेजपान 85 से 90, तरबूज मगज 290 से 300, नागकेसर 625 से 660, सौंठ 140 से 250, खसखस चालू 655 से 670, बेस्ट 875 से 975, एक्सट्रा बेस्ट 1100 से 1275, धोली मूसली 850 से 925, हींग 751- 3200, पाउच में 10 ग्राम 3280, 121- 50 ग्राम 3000, पाउच में 10 ग्राम 3080, 111-50 ग्राम 2800, पाउच में 10 ग्राम 2880, पावडर 800, हरी इलायची 825 से 875, मीडियम 950 से 1050, बेस्ट 1125 से 1375, एक्सट्रा बेस्ट 1650 से 1800, पानबार 1600 रुपये।