home page

Multiplex: बढ़ गए हैं मल्टीप्लेक्स में मूवी टिकट और स्नेक्स के रेट, देखें अब कितना आएगा खर्च

Ticket Rate Hike Movie in Multiplex: यदि आप हाल में परिवार के साथ मल्टीप्लेक्स में मूवी देखना चाहते हैं तो आपकी पहले से जेब थोड़ी ज्यादा हल्की करनी पड़ेगी। दरअसल, सिनेमा हाल में मूवी के टिकट के साथ स्नैक्स के रेट भी बढ़ गए हैं। जानें पूरी जानकारी...
 | 
PVR Multiplex

HR Breaking News, (डिजिटल डेस्क): अगर आप परिवार सहित सिनेमा हाल में जाकर मूवी देखना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल, सिनेमा हाल में मूवी देखने के लिए आपको पहले से ज्यादा जेब हल्की करनी पड़ेगी। दरअसल, कोरोना काल के बाद सिनम में मूवी का टिकट तो महंगा हुआ ही है साथ में स्नैक्स भी बहुत महंगा हो गया है। चार लोगों के एक परिवार के लिए मल्टीप्लेक्स में मूवी देखने पर 1500 से 3000 रुपये तक खर्च आता है।   

इसे भी देखें : IMC की बैठक के बाद अब और सस्ता होगा खाने का तेल, जानिए नए रेट

जब भी कोई फैमिली मल्टीप्लेक्स में सिनेमा देखने जाता है तो पॉपकॉर्न उसका पंसदीदा स्नैक्स होता है। पर महंगा पॉपकॉर्न लोगों के पहुंच से बाहर होता जा रहा है। जिसके चलते मल्टीप्लेक्स लोगों के निशाने पर है। लेकिन इस मुद्दे पर पीवीआर(PVR Multiplex ) के एमडी अजय बिजली ने सफाई भी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा कि पॉपकॉर्न के महंगे होने पर आलोचना करने को गलत नहीं ठहराया जा सकता है। लेकिन मल्टीप्लेक्स में मिलने वाले फूड एंड ब्रेवरेज की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है। 

उन्होंने कहा कि जब हम सिंगल स्क्रीन से मल्टीप्लेक्स की ओर बढ़ रहे हैं तो ऐसे में मल्टीप्लेक्सों का ऑपरेशनल कॉस्ट बढ़ा है। इस महंगे कॉस्ट को कवर करने के लिए स्नैक्स की कीमतें बढ़ानी पड़ी है। अजय बिजली के मुताबिक मल्टीप्लेक्स में फूड एंड ब्रेवरेज बिजनेस 1500 करोड़ रुपये का है। एक मल्टीप्लेक्स में कई स्क्रीन होते हैं जिससे खर्च 4 से 6 गुना तक बढ़ जाता है। मल्टीप्लेक्स में मल्टीपल प्रोजेक्शन रूम से लेकर साउंड सिस्टम होते हैं जिसपर अतिरिक्त खर्च आता है। 

और देखें : अमूल और मदर डेयरी ने दूध के रेट में किया तगड़ा इजाफा, जानिये नई रेट लिस्ट


वहीं हाल के दिनों में लगातार फ्लाप हो रही हिंदी फिल्मों ने भी मल्टीप्लेक्स कंपनियों की मुश्किलें बढ़ा दी है। आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षा बंधन फ्लॉप हो गई। लाल सिंह चड्ढा 210 करोड़ रुपये की लागत से बनी थी लेकिन 45 करोड़ ही बॉक्स ऑफिस पर जुटा पाई है। रक्षा बंधन 120 करोड़ रुपये की लागत से बनी जो अब तक केवल 35 करोड़ रुपये जुटा पाई है। बालीवुड मूवी के प्रति बेरुखी ने भी मल्टीप्लेक्सों कंपनियों की चिंता बढ़ा दी है। 

News Hub