home page

Railway Update : रेलवे ने इन चीजों की नीलामी कर की बंपर कमाई, जूटाए 844 करोड़ से भी ज्यादा

आइए आज हम आपको रेलवे से जुड़ी कुछ बातें बताने वाले हैं रेलवे ने अपनी कुछ चीजों की निलामी करी है जिसमें रेलवे ने बंपर कमाई करी है। आइए जानते हैं कि रेलवे ने किन चीजों की निलामी पर पैसे कमाए हैं। अधिक जानकारी के लिए खबर को जरूर पढ़ें।

 | 
Railway Update : रेलवे ने इन चीजों की नीलामी कर की बंपर कमाई, जूटाए 844 करोड़ से भी ज्यादा

HR Breaking News : नई दिल्ली : रेलवे की ओर से जून 2022 को शुरू की गई ई-नीलामी से रेलवे के तमाम सेगमेंट में सर्वाधिक 34.52 करोड़ रुपये बेंगलुरु डिवीजन ने एक parcel area के पट्टे के आवंटन से कमाए. वहीं पश्चिमी रेलवे के मुंबई डिवीजन में 53 परिसंपत्तियों के कॉन्ट्रैक्ट्स से 73.3 करोड़ रुपये जुटाए गए.

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने पिछले तीन महीनों में 844 करोड़ रुपये कमाए हैं. रेलवे ने ये रकम इस अवधि में अपनी परिसंपत्तियों (Assets) की (e-auction) के जरिए जुटाई है. रेलवे ने पार्किंग स्थल, रेलवे ने ये कमाई परिसर में विज्ञापन लगाने का स्थान, पार्सल की जगह को पट्टे पर देने और शौचालयों के कॉन्ट्रैक्ट से की है. 


ये भी जानें :  इंडियन रेलवे दे रहा लद्दाख घूमने का मौका, बेहद कम पैसों में मिल रहा 7 रात और 8 दिन का यह टूर


जानिए किस महीने में शुरू किया गया था पोर्टल


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जून 2022 में कमर्शियल अर्निंग के लिए e-auction scheme लॉन्च की थी.इसकी शुरुआत ठेका आवंटन की प्रक्रिया में तेजी लाने और छोटे कारोबारियों के लिए काम आसानी से काम हालिस कर पाने के उद्देश्य से की गई थी. अब रेलवे की ओर से जो आंकड़े पेश किए गए हैं, उनसे साफ है कि ये स्कीम फायदे का सौदा साबित हुई है.

 अब तक 1200 ठेके आवंटित


रेलवे की ओर से बताया गया कि ई-नीलामी पोर्टल (e-auction portal) न केवल रेल परिसंपत्तियों का वास्तविक मूल्य पाने में मददगार हुआ है, बल्कि इसके जरिए रेलवे की इनकम में भी इजाफा हुआ है. रेलवे की ओर से एक स्टेटमेंट में कहा गया कि कमर्शियल एसेट्स के लिए ई-नीलामी पोर्टल शुरू शुरू होने के बाद बीते तीन महीनों में अब तक कुल 8,500 परिसंपत्तियों के लिए लगभग 1,200 ठेके आवंटित किए गए हैं. इन अनुबंधों का कुल मूल्य 844 करोड़ रुपये

विज्ञापन के सबसे ज्यादा कॉन्ट्रैक्ट


ये भी पढ़ें : luxury Railway Station : यहां बन रहा है सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, पार्किंग, होटेल-टेरेस गार्डन से लेकर बस स्टैंड तक की मिलेगी सुविधा


रेलवे की ओर से पेश किए गए आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा कॉन्ट्रैक्ट रेलवे स्टेशन परिसरों और ट्रेनों के डिब्बों पर विज्ञापन राइट लगाने से जुड़े हैं. इसके लिए आवंटित 375 कॉन्ट्रैक्ट्स करीब 155 करोड़ रुपये के हैं. इसके अलावा पार्किंग प्लेस के के 374 कॉन्ट्रैक्ट से 226 करोड़ रुपये, पार्सल एरिया के पट्टे वाले 235 कॉन्ट्रैक्ट से 385 करोड़ रुपये और पेड शौचालयों के लिए 215 अनुबंधों से 78 करोड़ 

बेंगलुरु में एक पट्टे से 35 करोड़


ई-नीलामी(e-auction) से रेलवे के तमाम सेगमेंट में सर्वाधिक 34.52 करोड़ रुपये बेंगलुरु डिवीजन ने एक पार्सल एरिया के  के पट्टे के आवंटन से कमाए. वहीं पश्चिमी रेलवे के मुंबई डिवीजन में 53 परिसंपत्तियों के कॉन्ट्रैक्ट्स से 73.3 करोड़ रुपये जुटाए गए. इसके साथ ही दिल्ली डिवीजन ने अपनी परिसंपत्तियों को पट्टे पर देने के लिए पूरी तरह से e-auction पोर्टल को अपनाया है. पोर्टल को अपनाया है. इसके जरिए एसएलआर डिब्बों की 274 संपत्तियों में से 12 के लिए e-auction के कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए हैं.