home page

Rajasthan ka Mausam : राजस्थान में 26 जनवरी तक बरसेंगे बादल, इन डिस्टिक के लिए अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update : राजस्थान के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। ऐसे में जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 26 जनवरी तक बादल बरसेंगे। आइए नीचे खबर में जानते हैं मौसम का हाल- 

 | 
Rajasthan ka Mausam : राजस्थान में 26 जनवरी तक बरसेंगे बादल, इन डिस्टिक के लिए अलर्ट जारी

HR Breaking News (डिजिटल डेस्क)। राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होते ही मौसम में एक बार फिर बदलाव देखा जा रही हैं. इसी के चलते पूरे प्रदेश में रविवार यानि बीती हुए दिन से कई इलाकों में बादल छाए हुए है. रविवार को मौसम पूरी तरह बदल गया है और सुबह से ही कई शहरों में कोहरा रहा. 

ये भी पढ़ें : Supreme Court Case : कोर्ट की बात, पैतृक संपत्ति को बेचने के लिए इन लोगों की लेनी होगी परमिशन

वहीं, गणतंत्र दिवस यानि 26 जनवरी तक अच्छी बारिश होने की संभावना बनी हुई हैं. बता दें कि इससे पहले 19 जनवरी गुरुवार को राजस्थान के कई इलाकों में थोड़ी बहुत बारिश हुई थी. इस मावठ से प्रदेश में एक बार फिर तेज सर्दी पड़ने लगेगी और नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से अलवर, भरतपुर, हनुमानगढ़ के साथ कई जिलों में 24 से 25 जनवरी को मावठ हो सकती है. 

ये भी पढ़ें : 

माउंट आबू का लुढ़का पारा 


प्रदेश में रविवार को नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कई जिलों में बादल छाए रहे. वहीं, मौसम में मिजाज को देखते हुए माउंट आबू का पारा फिर माइनस में पहुंच गया है. वहीं, अगर शनिवार के दिन की बात करें तो यहां का पारा 0 डिग्री रहा और कल रविवार को यहां का पारा माइनस 3 डिग्री दर्ज हुआ.

 ये भी पढ़ें : Sugar Price today : हो गई मौज, चीनी का रेट 2000 रुपये तक होगा कम

शहरों का तापमान कुछ इस प्रकार... 


सिरोही 2.8 
करौली 5.2
माउंट आबू -3
भरतपुर 4.7
फलौदी 5.8
चूरू 5.5
उदयपुर 7.0

ये भी पढ़ें : PM Jan Dhan Yojana : इन खाताधारकों की हुई मौज, फ्री में मिल रहे 10 हजार


टोंक 14.5
जोबनेर 6.0
जैसलमेर 6.7
सीकर 8.5
भीलवाड़ा 8.3
बूंदी 8.4
पाली 10.8
अजमेर 12.7
फतेहपुर 10.3

ये भी पढ़ें : Supreme Court Case : कोर्ट की बात, पैतृक संपत्ति को बेचने के लिए इन लोगों की लेनी होगी परमिशन


जालौर 10.4
जोधपुर 11.0
कोटा 9.8
जयपुर 10.5
बाड़मेर 10.2

ये भी पढ़ें : Aaj ka Mausam : उत्तर भारत के 6 राज्यों में होगी बारिश, दिल्ली में लगातार 3 दिन


26 जनवरी तक होगी अच्छी बारिश


इसी के चलते यहां पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है और पूरा दिन कोहरा से शहर ढका हुआ नजर आ रहा है. वहीं, फसलों और गाड़ियों पर पड़ी ओंस बर्फ में बदल गई. इसी के चलते मौसम विभाग ने 26 जनवरी तक अच्छी बारिश की संभावना जताई है.