CIBIL Score : खराब सिबिल स्कोर वालों को अब एक और बड़ी मुश्किल का करना होगा सामना, हाईकोर्ट ने दिया बड़ा फैसला
CIBIL Score : लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर सबसे अहम होता है। बैंक इसी के आधार पर यह फैसला करते हैं कि ग्राहक को लोन दिया जाना चाहिए या नहीं। अगर सिबिल स्कोर खराब होता है तो लोन मिलना मुश्किल हो जाता है। अगर आपका भी सिबिल स्कोर डाउन है तो दिक्कत हो सकती है। हाल ही में हाई कोर्ट ने खराब सिबिल स्कोर को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। आईये जानते हैं -

HR Breaking News - (CIBIL Score Case) जब जिक्र लोन का होता है तो सबसे पहले सिबिल स्कोर को चेक किया जाता है। क्योंकि किसी भी तरह का लोन लेने के लिए बेहतर स्कोर का होना बहुत जरूरी होता है। अगर सिबिल स्कोर अच्छा होता है तो बैंकों से आसानी से कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है।
वहीं, यदि क्रेडिट स्कोर खराब है तो लोन मिलने में मुश्किल आ सकती है। इसी के साथ आपको कई ओर भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। खराब सिबिल स्कोर वालों के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court Decision) ने हाल ही में खराब सिबिल स्कोर से जुड़े मामले में अहम फैसला सुनाया है।
खराब सिबिल स्कोर पर हाईकोर्ट का फैसला -
भारतीय स्टेट बैंक (SBI bank News) ने खराब सिबिल स्कोर के चलते एक उम्मीदवार की सर्किल आधारित अधिकारी (CBO) की नौकरी नहीं दी। मद्रास हाईकोर्ट ने SBI बैंक के इस फैसले को सही ठहराते हुए अहम टिप्पणी की है। कोर्ट का कहना है कि सार्वजनिक धन की जिम्मेदारी संभालने वाले व्यक्ति से यह उम्मीद की जाती है कि वह वित्तीय अनुशासन को बनाए रखे, और वह अपने सिबिल स्कोर को मेंनटेन करके रखे। यदि उस व्यक्ति का ही सिबिल स्कोर (CIBIL Score Case) कम या फिर खराब है तो इससे लोगों का विश्वास कमजोर होता है।
जानिये क्या था पूरा मामाल?
SBI बैंक ने 27 जुलाई 2020 को CBO पद को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया था। याचिकाकर्ता ने लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और चिकित्सकीय परीक्षण सहित सभी चयन चरणों को सफलतापूर्वक पार कर लिया था, और 12 मार्च 2021 को उन्हें नौकरी जॉईन करने के लिए लेटर भी जारी कर दिया गया था।
हालांकि, बाद में एसबीआई बैंक ने याचिकाकर्ता के सिबिल स्कोर की जांच की तो सिबिल स्कोर खराब (CIBIL Score Down) पाया गया। एसबीआई बैंक को पता चला कि याचिकाकर्ता पहले से लोन डिफॉल्ट है। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए बैंक ने उनकी नियुक्ति को कैंसिल कर दिया।
मद्रास हाई कोर्ट ने कही बड़ी बात -
मद्रास हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के मामले Chief Manager, Punjab National Bank बनाम Anik Kumar Das का हवाला देते हुए कहा कि जब कोई उम्मीदवार विज्ञापन की शर्तों को स्वीकार कर चयन प्रक्रिया में भाग लेता है, तो वह बाद में उन शर्तों को चुनौती नहीं दे सकता।
कोर्ट ने यह भी जोड़ा कि बैंकिंग जैसे संवेदनशील क्षेत्र में, जहां सार्वजनिक धन का प्रबंधन होता है, उम्मीदवार का वित्तीय अनुशासन बनाए रखना बहुत जरूरी है। कोर्ट ने खराब सिबिल स्कोर को वित्तीय अनुशासनहीनता का सबूत माना और कोर्ट ने याचिकाकर्ता की याचिका खारिज कर दिया।
CIBIL स्कोर का बढ़ता महत्व
पहले मुख्य रूप से लोन लेन के लिए सिबिल स्कोर को अहम माना जाता था। लेकिन, अब नौकरी, किराए पर घर, और अन्य वित्तीय सेवाओं में भी सिबिल स्कोर (CIBIL Score News) महत्वपूर्ण हो गया है। विशेष रूप से बैंकिंग सेक्टर में नौकरी पाने के लिए नियोक्ता उम्मीदवारों के सिबिल स्कोर का बेहतर होना बहुत अहम है। जानकारों का कहना है कि खराब सिबिल स्कोर की वजह से न केवल आपको नौकरी मिलना मुश्किल हो सकता है। बल्कि यह कार्यस्थल पर तनाव और प्रदर्शन को भी प्रभावित कर सकता है।
आखिर क्या होता है यह सिबिल स्कोर?
बता दें कि सिबिल स्कोर (CIBIL Score) तीन अंकों की 300 से 900 तक की एक संख्या होती है जो आपकी क्रेडिट योग्यता को दर्शाती है। यह स्कोर आपकी लोन भुगतान करने की योगयता को दर्शाता है, क्रेडिट इस्तेमाल और क्रेडिट इतिहास के आधार पर निर्धारित होता है।
जान लें सिबिल स्कोर चेक करने का तरीका -
अगर आप अपना सिबिल स्कोर चेक (How To Check CIBIL Score) करना चाहते हैं तो सबसे पहले CIBIL की आधिकारिक वेबसाइट www.cibil.com पर जाएं और “Get Your CIBIL Score” या “Free CIBIL Score” दोनों में से किसी एक विकल्प को चुन सकते हैं। अगर आप फस्ट टाइम सिबिल स्कोर चेक कर रहे हैं, तो आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसमें नाम, जन्मतिथि, पैन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल ID जैसी महत्वपूर्ण जानकारी देनी होगी। इसके बाद एक पासवर्ड बनाकर अकाउंट बनाएं।
रजिस्ट्रेशन के बाद, CIBIL आपकी पहचान सत्यापित करने के लिए आपके लोन या क्रेडिट कार्ड से संबंधित कुछ सवाल पूछ सकता है, जिनका सही जवाब देकर सत्यापन पूरा करें। सत्यापन के बाद, आप अपने CIBIL स्कोर और क्रेडिट रिपोर्ट को ऑनलाइन देख सकते हैं।