home page

DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता लगभग तय, सैलरी में इतनी बढ़ौतरी

7th pay commission dearness allowance : नया साल 2025 कर्मचारियों के लिए खुशी की नई सौगात लेकर आने वाला है। अब इस बढ़ती महंगाई से कर्मचारियों को जल्द राहत मिलने वाली है। बता दें कि 7वें वेतन आयोग (jnauary 2025 ka DA kab milega) के तहत DA कितना और कब बढ़ेगा, यह लगभग तय हो गया है। इसके साथ ही वेतन में भी भारी बढ़ौतरी होने की उम्मीद है। आइये जानते हैं पूरी डिटेल इस खबर में।

 | 
DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता लगभग तय, सैलरी में इतनी बढ़ौतरी

HR Breaking News (ब्यूरो)। सरकार साल में दो बार यानी छह महीने में एक बार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में संशोधन करती है। अब जनवरी 2025 के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान जल्द हो सकता है। अब सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

महंगाई भत्ते (January 2025 DA Hike) में बढ़ोतरी कर्मचारियों की सैलरी का अहम हिस्सा होता है। डीए व वेतन बढ़ने से कर्मचारियों के आर्थिक स्तर में भी सुधार होता है। यह डीए बढ़ौतरी लगभग तय हो चुकी है।

 

जानिए क्या कहते हैं AICPI इंडेक्स के आंकड़े-

ये भी पढ़ें - 8th Pay Commission : नहीं आएगा अगला वेतन आयोग, केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी बढ़ौतरी के लिए ये फॉर्मूला होगा लागू

 

डीए की बढ़ौतरी AICPI (All India Consumer Price Index) के आधार पर होती है। अब नवंबर तक के AICPI इंडेक्स आंकड़े आ चुके हैं, जिसके तहत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी हो सकती है। अब बस कर्मचारी दिसंबर महीने के लिए AICPI इंडेक्स के नंबर का इंतजार कर रहे हैं। AICPI के आंकड़ों के अनुसार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी होना तो तय है। अक्टूबर में AICPI इंडेक्स का नंबर 144.5 अंक पर ही था जोकि नंवबर में भी बरकरार रहा। 


हालांकि, फिलहाल महंगाई भत्ता के स्कोर (dearness allowance hike) में करीब 0.49 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। अक्टूबर 2024 में इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार डीए (DA Hike Updates)का कुल स्कोर 55.05 प्रतिशत था, वहीं नवंबर 2024 मात्र एक महीने में DA स्कोर बढ़कर 55.54 प्रतिशत पर पहुंच गया है। यानी की संभावना है कि केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 3 प्रतिशत का ही इजाफा हो सकता है। हालांकि फाइनल डिसिजन दिसंबर 2024 के इंडेक्स का नंबर रिलीज होने के बाद ही होगा।

 


इतना महंगाई भत्ता होना तय-

नवंबर 2024 तक का जारी हुआ डेटा यही बताता है कि जनवरी 2025 में DA में 3 प्रतिशत (DA hike news) की ही बढ़ोतरी हो सकती है, यानी की महंगाई भत्ता का 56 प्रतिशत तक माना जा रहा है। अब नवंबर के आधार पर क्योंकि उस वक्त AICPI 144.5 पर था। हालांकि दिसंबर का आंकड़ा जारी नहीं हुआ है तो इस स्थिति में सरकार इसे 56 फीसदी ही मानेगी । अगर दिसंबर के आंकड़ों के अनुसार भी यह145 के आस-पास रहता है, तभी जनवरी 2025 में DA बढ़कर 56 प्रतिशत (Salary And DA increment for govt. employees) तक पहुंचेगा।

56 प्रतिशत से ज्यादा डीए की उम्मीद-

मौजूदा आंकड़ों को देखते हुए तो यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि महंगाई भत्ते (Dearness Allowance Hike) में 3 प्रतिशत का ही इजाफा होगा। क्योंकि, नवंबर के इंडेक्स आंकड़ो के अनुसार अभी यह 144.5 प्वाइंट पर है। अगर दिसंबर (AICPI in december 2024) में इसमें सीधे 1 प्वाइंट की भी तेजी आती है तो भी महंगाई भत्ते का कुल स्कोर 56,16 प्रतिशत तक ही पहुंचेगा। ऐसे में महंगाई भत्ता 56 प्रतिशत तक ही पहुंच सकेगा।


3 प्रतिशत इजाफे से डीए का सैलरी पर प्रभाव-


अगर कर्मचारियो की महंगाई भत्ते में 1 प्रतिशत की भी बढ़ोतरी होती है तो इससे कर्मचारियों की मासिक सैलरी पर अच्छा असर पड़ सकता है।


ऐसे समझें वेतन बढ़ौतरी के आंकड़े -


मूल वेतन (Basic Pay): 18,000 रुपये
53 प्रतिशत DA: 9,540 रुपये
56 प्रतिशत DA: 10,080 रुपये
फायदा: 540 प्रति माह रुपये
मूल वेतन (Basic Pay): 56,100 रुपये
53 प्रतिशत DA: 29,733 रुपये
56 प्रतिशत DA: 31,416 प्रतिशत
फायदा: 1,683 प्रति माह रुपये

गौर करें कि कर्मचारियों की तरह ही पेंशनर्स की DA की दर समान रहती है। हालांकि इसे उनकी मौजूदा पेंशन में बढ़ा दिया जाता है। 

जानिए क्या हैं डीए बढ़ने के फायदे-


महंगाई भत्ते (central employee Updated news) के बढ़ने से महंगाई से लड़ने में मदद मिलती है यानी की DA महंगाई की भरपाई करता है।

महंगाई भत्ते से सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में भी सुधार होता है। इससे कर्मचारियों की खर्च करने की योग्यता बढ़ जाती है।


महंगाई भत्ते (DA) का पेंशनर्स को भी बड़ा फायदा मिलता है। पेंशन पर भी DA लागू होने से वृद्धावस्था में मदद होती है। हालांकि, महंगाई भत्ते में वृद्धि का सीधा असर सरकारी खजाने पर पड़ता है।

ये भी पढ़ें -  केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया DA Arrears पर सरकार का रूख साफ, आया लिखित जवाब

महंगाई भत्ते का इस माह में होगा ऐलान-


महंगाई भत्ते के संशोधन का ऐलान सरकार मार्च के महीने में होली के आस-पास करती है। ऐसे में  दिसंबर के आंकड़े आने के बाद इसे 1 जनवरी 2025 (january me kitna DA bdhega) से एरियर देते हुए लागू किया जाएगा। हालांकि, इसका ऐलान मार्च में होगा। इससे कर्मचारियों की सैलरी में भी बंपर इजाफा देखने को मिलेगा। वर्तमान में तो 1 जुलाई 2024 से 53 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता कर्मचारियों को मिल रहा है। अब जुलाई से दिसंबर के आंकड़ों के अनुसार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जा सकती है।