DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के साथ एरियर का तोहफा, इतनी बढ़ेगी सैलरी
Dearness Allowance DA Hike : केंद्रीय कर्मचारी का महंगाई भत्ता साल में दो बार संशोधित किया जाता है। सरकार पिछले छह महीनों के AICPI के आंकड़ों के आधार पर इसे तय करती है। हाल ही में साल 2024 के दिसंबर महीने तक के AICPI आंकड़े सामने आ चुके हैं। जिससे यह कंफर्म हो गया है कि डीए में कितना इजाफा होगा। इसके साथ ही एरियर (Arrears Update) को लेकर भी अपडेट सामने आया है। आईये नीचे खबर में जानते हैं -

HR Breaking News - एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, सरकार होली से पहले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance Hike) में बढ़ौतरी की घोषणा कर सकती है। कैबिनेट से इसे मंजूरी मिल सकती है। दिसंबर 2024 तक AICPI इंडेक्स का आंकड़ा 143.7 अंक पर रहा, जिससे DA का कुल स्कोर 55.99 प्रतिशत पहुंच गया। जिससे यह कंफर्म होता है कि महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की वृद्धि तय है। यदि ऐसा होता है तो महंगाई भत्ता (dearness allowance) 53 फीसदी से बढ़कर 56 फीसदी हो जाएगा।
56 फीसदी महंगाई भत्ता कंफर्म -
सरकार महंगाई भत्ते को साल में दो बार अपडेट करती है। बता दें कि DA की गणना पिछले 6 महीनों (जुलाई-दिसंबर) के औसत AICPI इंडेक्स के आधार पर होती है। दिसंबर तक के AICPI नंबर्स के आधार पर महंगाई भत्त 55.99 फीसदी हो चुका है। ऐसी स्थिति में सरकार इसे 56 फीसदी ही मानेगी क्योंकि, 0.50 के पहले वाले को नीचे की गणना और अधिक वाले को ऊपर की गणना से राउंड ऑफ किया जाता है।
इसलिए महंगाई भत्ता (dearness allowance Update) 56 फीसदी कंफर्म है। बस अब इसे कैबिनेट की मंजूरी मिलनी बाकी है। सूत्रों के हवाले से हाल ही में खबर सामने आई है कि बुधवार (12 मार्च 2025) को डीए हाइक (DA Hike) का सरकार ऐलान कर सकती है।
कर्मचारियों की सैलरी में कितना होगा इजाफा -
बेसिक सैलरी (₹) अभी का DA (53%) नया DA (56%) कुल बढ़ोतरी (₹)
18,000 9,540 10,080 540
31,550 16,721.50 17,668 946.50
44,900 23,797 25,144 1,347
महंगाई भत्ते (DA) के समान महंगाई राहत होती है। जोकि पेंशनभोगियों की दी जाती है। देशभर में 65 लाख पेंशनर्स है अगर DA/DR में बढ़ौतरी होती है तो इसका असर पेंशनर्स के वेतन पर भी पड़ेगा।
इस दिन से लागू होगा महंगाई भत्ता -
महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) की घोषणा चाहे कभी भी हो, लेकिन इसे जनवरी या जुलाई में ही लागू किया जाता है। इसका ऐलान मार्च में होने से पिछले दो महीने का एरियर (Arrears) भी मार्च की सैलरी में आने की उम्मीद है। 14 मार्च को देशभर में होली (Holi 2025) का त्योहार मनाया जाएगा, 12 मार्च को सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को डीए हाइक का होली तोहफा दे सकती है। वर्तमान में सरकारी कर्मचारियों को 1 जुलाई 2024 से 53 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता (DA) मिल रहा है, जो अब बढ़कर 56 फीसदी हो जाएगा।