home page

Delhi Traffic Challan : दिल्ली में धड़ाधड़ कट रहे चालान, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती, हो जाएगी कार्रवाई

Delhi Traffic Challan latest Update - दिल्ली एनसीआर वालों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अगर आप गांडी या बाइक से कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें। दरअसल, ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ इन दिनों ट्रैफिक पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें पता चला है कि पिछले कुछ ही दिनों में पुलिस ने 30,062 से ज्यादा वाहनों का चालान किया है। जानिये क्यों काटे जा रहे चालान - 

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो)। राजधानी दिल्ली में गलत दिशा में वाहन चलाने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। दिल्ली यातायात पुलिस (Delhi Traffic Police) की ओर से गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध एक जनवरी से 30 अप्रैल तक चलाए गए अभियान में 30,062 वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं।

मंत्री के नौकर के घर ED ने डाली रेड, मिला कुबेर का खजाना, सुबह से देर रात तक नोट गिनती रही 8 मशीनें


पिछले वर्ष इसी अवधि में 18,047 वाहन चालकों के गलत दिशा में वाहन चलाने पर चालान किए गए थे। इस साल पिछले साल के मुकाबले 12,015 अधिक मामले सामने आए।

इस तरह इस वर्ष गलत दिशा में वाहन चलाने वालों की संख्या में लगभग 67 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसमें सबसे ज्यादा मामले नजफगढ़ में 1389 दर्ज किए गए, जबकि इसके बाद सरिता विहार में 1,333 और भजनपुरा में 1,133 मामले दर्ज किए गए। सबसे कम 966 मामले कमला नगर मार्केट में दर्ज हुए।


दस सबसे प्रभावित इलाके


नजफगढ़- 1389
सरिता विहार- 1333
भजनपुरा- 1133
पंजाबी बाग- 1093
कल्याणपुरी- 1062

IAS टीना डाबी की कितनी है सैलरी, जानिए कौन-कौन सी मिलती हैं सुविधाएं


कोतवाली- 1056
द्वारका-     1041
संगम विहार- 998
राजौरी गार्डन- 968
कमला मार्किट- 966