Electricity Bill : आपकी इस गलती के कारण आता है ज्यादा बिजली बिल, 90 प्रतिशत लोगों को नहीं जानकारी

HR Breaking News : (Electricity Bill Tips) गर्मी का मौसम आते ही बिजली का बिल आसमान छूने लगता है। घरों में एसी, कूलर और पंखों का लगातार इस्तेमाल बिजली की युसेज बढ़ा देता है, जिससे बिजली का बिल बढ़ जाता है। बिना वजह पंखे, लाइट या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक स्वीच के ऑन होने पर आप उसे तुरंत ऑफ करने का सोचते होंगे।
कम से कम बिजली आए इसके लिए एसी को भी कमरा बंद कर चलाते होंगे। यहां तक कि सर्दियों में गीजर भी एक बार चलाने के बाद उसमें थोड़ा ठंडा पानी मिलाकर ही नहाते होंगे। ऐसे तमाम तरीके हैं जिसे कई लोग बिजली की खपत कम हो इसलिए अपनाने की कोशिश करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिजली बिल बढ़ाने में आपकी एक और गलती शामिल है जिसकी बेहद कम लोगो को जानकारी है।
ये गलतियां बढ़ाती है बिजली बिल
1) भुलकर भी न करें चार्जर लगाकर रखने की गलती
दरअसल, बिजली के बोर्ड पर चार्जर को लगाकर छोड़ देने की आदत बिजली की अधिक खपत की जिम्मेदार हो सकती है। जी हां, अगर आप स्विच ऑन के साथ चार्जर लगाकर रखते हैं और सोचते हैं कि फोन चार्ज न होने पर बिजली का कोई बिल नहीं आता है तो ये आपकी एक बड़ी गलतफहमी है। बिजली के बोर्ड (Electricity Bill Tricks) पर चार्ज के लगे रहने से भी बिजली की खपत होती है और इससे भी यूनिट कटता है।
2) भारी चार्ज से बढ़ेगा बिजली बिल
आज के समय में जितना जरूरी स्मार्टफोन हो चुका है उतना ही जरूरी उसका चार्जर भी हो चुका है। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले चार्जर सभी की पहली मांग बन चुके हैं।
हालांकि, मिनटों में फोन चार्ज करने वाला फास्ट चार्जिंग सपोर्ट चार्जर बिजली की खपत भी सबसे ज्यादा करता है। वहीं, अगर प्लगइन के साथ चार्जर (Electricity Bill Tips) को आप स्विच ऑन छोड़ देते हैं तो आपके बिना इस्तेमाल के भी बिजली की खपत अच्छी खासी हो रही होती है।
3) होती है इतनी बिजली की खपत
स्विच ऑन के साथ चार्जर लगने पर भी बिजली खपत ज्यादा होती है। भले ही आपका फोन चार्ज हो रहा हो या नहीं। अगर चार्जर इलेक्ट्रिक बोर्ड पर लगा हुआ है और बटन ऑन है तो बिजली की खपत हो रही होती है। इस तरह के प्रोसेस को फैंटम पावर और आइडल लोड भी कहा जाता है।
बिना फोन के चार्जर होने पर भी अगर चार्जर लगा हुआ है तो 0.1 से 0.4 तक यूनिट बिजली की खपत हो सकती है। ऐसा सिर्फ चार्ज के साथ नहीं है, अगर कोई और भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस स्विच ऑन के साथ कनेक्टेड है लेकिन यूज में नहीं है फिर भी बिजली की खपत होती है।