Indian Railway : ये है भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, हर दिन होता है 600 ट्रेनों का अवागमन

HR Breaking News - (Kolkata Howrah Railway Station) भारत देश में शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा जिसने ट्रेनों में सफर नहीं किया होगा। जब भी आपको ट्रेन में सफर करना हो तो उसके लिए आपको किसी रेलवे स्टेशन पर जाना ही पडता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं देश के इस सबसे विशाल रेलवे नेटवर्क से ऐसे अनेकों तथ्य हैं जिनके बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी हैं।
इसी के चलते क्या आप जानते हैं कि देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है? आपको हैरानी होगी देश के सबसे रेलवे स्टेशन पर हर रोज 600 ट्रेनें गुजरती हैं और वहां से करीब 10 लाख लोग अपनी मंजिलों पर आते-जाते हैं। आइए जानते हैं इस अनोखे और विशालकाय रेलवे स्टेशन के बारे में -
देश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन -
देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन हावड़ा जंक्शन अपनी विशालता और व्यस्तता के लिए फेमश है। यह रेलवे स्टेशन न केवल भारत का सबसे बड़ा स्टेशन है बल्कि देश का सबसे व्यस्त (India Largest Railway Station) स्टेशन भी है। यहां 23 प्लेटफार्म और 26 रेल लाइनें हैं जिनसे प्रतिदिन लगभग 600 ट्रेनें गुजरती हैं।
हुगली नदी के दाहिने किनारे पर स्थित यह स्टेशन कोलकाता के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में से एक है। 1854 में देश की दूसरी रेलगाड़ी इसी जंक्शन से चली थी। यह रेलवे स्टेशन देश के इतिहास और परिवहन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
खूबसूरती में भी देश में अव्वल हैं ये रेलवे स्टेशन -
हावड़ा जंक्शन, भारत के सबसे सुंदर रेलवे स्टेशनों में से एक है। यह कोलकाता का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है, जिसे टर्मिनल 1 और टर्मिनल 2 के नाम से भी जाना जाता है। हावड़ा जंक्शन (Howrah Railway Junction) की वास्तुकला को देखकर लोग हैरान रह जाते है, जिसने इसे देश के सबसे सुंदर रेलवे स्टेशनों में जगह दिलाई है। कोलकाता में हावड़ा के अलावा, सियालदह नाम का एक और बड़ा रेलवे स्टेशन भी है।
इसके अलावा, संतरागाछी, शालीमार और कोलकाता रेलवे स्टेशन भी शहर (India Largest Railway Station) में स्थित हैं। हावड़ा जंक्शन की सुंदरता और महत्व को देखते हुए यह भारत के सबसे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों में से एक है।
वर्ष 1854 में हुआ था निर्माण -
हावड़ा रेलवे जंक्शन पूर्वी डिविजन का एक बड़ा और महत्वपूर्ण हिस्सा है, जहां से हर दिन 350 से अधिक ट्रेनें अलग-अगल स्थानों के लिए प्रस्थान करती हैं और उतनी ही ट्रेनें (Howrah Railway Junction) यहां आती हैं। यह जंक्शन भारत के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में से एक है, जिसकी इमारत 1854 में बनाई गई थी।
हावड़ा स्टेशन हुगली नदी पर बने पुल के माध्यम से कोलकाता शहर से जुड़ा हुआ है।
देश के लगभग हर कोने से यहां से ट्रेनें चलती हैं, जिससे यह भारत के सबसे व्यस्त रेलवे जंक्शनों में से एक है। हावड़ा जंक्शन में एक साथ सबसे ज्यादा रेलगाड़ियों को खड़ा करने की क्षमता है, जो इसे देश के रेलवे नेटवर्क का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनाती है।