home page

LPG Gas Booking : अब व्हाट्सएप से बुक होगा गैस सिलेंडर, ये है तरीका

LPG Gas Booking : गैस सिलेंडर बुक करने और पेमेंट करने के लिए काउंटर पर लाइन लगना एक सामान्य समस्या थी। इससे लोगों को काफी समय और परेशानी का सामना करना पड़ता था। व्हाट्सएप से बुकिंग और पेमेंट की सुविधा से लोगों के लिए यह प्रक्रिया बहुत आसान हो गई है। आइए खबर में आपको बताते है की व्हाट्सएप से कैसे बुक होगा गैस सिलेंडर...
 | 

HR Breaking News (ब्यूरो) : अब हर गैस सप्लाई कंपनी अपनी साइट पर गैस सिलेंडर बुक करने का ऑप्शन देती हैं, वहीं, ऐसे कई पेमेंट सॉल्यूशन ऐप भी हैं, जहां आप आसानी से गैस बुकिंग कर सकते हैं. भारत गैस, इंडेन और एचपी गैस जैसी के उपभोक्ता  घर बैठे आसानी से रसोई गैस ऑर्डर करने के लिए इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. अगर आपको WhatsApp के जरिए सिलेंडर बुक करने का तरीका नहीं पता है तो यहां हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं.


गैस ऑनलाइन बुक करने के कई फायदे (Benefits of gas online book)


गैस ऑनलाइन बुक करने के कई फायदे भी हैं. आपको इसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना होता. गैस एजेंसी जाने की जरूरत नहीं पड़ती, न ही डिस्ट्रीब्यूटर से झिकझिक करनी होती है.आप बुकिंग कहीं भी, कभी भी कर सकते हैं. पेमेंट करना भी आसान होता है. इतना ही नहीं आपको अपनी डिलीवरी को ट्रैक करने का ऑप्शन भी मिलता है.


Indane Gas सिलेंडर कैसे बुक करें


इंडेन गैस के ग्राहक 7588888824 पर बुकिंग कर सकते हैं.
सबसे पहले अपने मोबाइल पर नंबर सेव करें.
फिर WhatsApp खोलें.
सेव किए गए नंबर को खोले और रजिस्टर्ड नंबर से Book या REFILL लिखकर भेजें.
अब आपको ऑर्डर पूरा होने की सूचना मिलेगी.
रिप्लाई में सिलेंडर बुकिंग की डिलीवरी की तारीख भी लिखी होगी.
गैस बुकिंग की स्थिति जानने के लिए आपको STATUS और ऑर्डर नंबर लिखकर उसी नंबर पर भेजना होगा.

HP Gas के ग्राहक ऐसे बुक करें सिलेंडर


एचपी के ग्राहक नंबर 9222201122 नंबर को सेव कर लें.
इस नंबर को सेव करने के बाद WhatsApp पर जाकर Saved नंबर को ओपन करें.
अब एचपी गैस सिलेंडर नंबर पर Book लिखकर भेजें.
जैसे ही आप अपने रजिस्टर्ड नंबर से बुक लिखकर भेजेंगे.
ऑर्डर की डिटेल आ जाएगी.
इसमें सिलेंडर की डिलीवरी डेट समेत पूरी जानकारी होगी.

Bharat Gas के सिलेंडर बुकिंग के लिए


भारत गैस के ग्राहक WhatsApp नंबर 1800224344 से सिलेंडर बुक कर सकते है.
इसके अलावा आप https://my.ebharatgas.com/bharatgas/Home/Index पर जाकर कुकिंग गैस घर पर मंगवा सकते हैं.


Paytm से कैसे बुक करें


 पेटीएम ऐप ओपन करके ‘Recharge & Bill Payments’ पर जाएं और ‘Book Gas Cylinder’ पर क्लिक करें.
 ‘Book a Gas Cylinder’ पर क्लिक करें अपने गैस सप्लायर को सेलेक्ट करें.
 इसके बाद अपनी LPG ID या रजिस्टर्ड नंबर डालकर ‘Proceed’ पर क्लिक करें.
 जो सिलेंडर का प्राइस होगा, वो खुद स्क्रीन पर आ जाएगा. ‘Pay’ पर क्लिक करके पेमेंट डन करें या फिर  ‘Fast Forward’ पर क्लिक करें, इससे सीधे आपके पेटीएम वॉलेट से पैसे कट जाएंगे.


पेटीएम की वेबसाइट से भी कर सकते हैं बुक


वेबसाइट पर जाएं.
Recharge & Pay Bills on Paytm’ पर जाकर ‘Book Gas Cylinder’ पर क्लिक करें.
गैस प्रोवाइडर का नाम डालकर LPG ID और मोबाइल नंबर डालें.
Proceed to Pay’ या ‘Fast Forward’ में से कोई भी एक सेलेक्ट करके पेमेंट डन कर लें.


PhonePe से कैसे करें बुकिंग


अपने फोन में फोनपे ऐप ओपन करें.
Recharge and Pay Bills सेक्शन में जाकर Book a Cylinder पर क्लिक करें.
यहां अपना गैस प्रोवाइडर सेलेक्ट करें.
आप भारत गैस, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडेन गैस से ऑर्डर बुक कर सकते हैं.
अपनी डिटेल डालिए.
अगर आप एचपी गैस के ग्राहक हैं तो अपना राज्य और जिला डालें, फिर अपनी एजेंसी.
इसके बाद आपको 6 डिजिट का कंज्यूमर नंबर भी डालना होगा.
अगर आप इंडेन या भारत गैस से ऑर्डर कर रहे हैं तो आप अपनी 17 डिजिट की LPG ID या फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाल सकते हैं.
इसके बाद आपको अमाउंट दिख जाएगा. पेमेंट मेथड सेलेक्ट करे पेमेंट कर दें.
पेमेंट हो जाने के बाद आपको अपनी स्क्रीन पर बुकिंग आईडी दिखाई देगी.
आप इस बुकिंग आईडी से अपनी डिलीवरी ट्रैक कर सकते हैं या फिर एजेंसी से इंफॉर्मेशन ले सकते हैं.