Delhi-NCR Weather : दिल्ली एनसीआर में फिर से मानसून एक्टिव, आज अतिभारी बारिश की चेतावनी, 3 जिलों में रेड अलर्ट, इन बांधों के खोले गए गेट
Delhi-NCR Weather Updates : मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट दिया हैं दिल्ली में आज भारी बारिश व बौछारें पड़ सकती हैं इसके साथ साथ मौसम भी शुष्क रहेगा। जिसके चलते राजधानी का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री रहा। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से

HR Breaking News : मौसम विभाग (weather department) का कहना है कि मॉनसून के अंतिम दौर में राजधानी में बारिश हो रही है। अब आज से बारिश कम होने लगेगी। इसके साथ ही तापमान में एक बार फिर इजाफा होगा। कल से फिर उमस भरी कमी परेशान कर सकती है। 19 सितंबर से मौसम शुष्क हो जाएगा। शनिवार को राजधानी में दिन भर काले घने बादल छाए रहे। कई इलाकों में रुक रुककर बौछारें पड़ी। इसकी वजह से गर्मी थोड़ी कम हो गई है। अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री रहा। यह सामान्य है। वहीं न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री रहा। यह भी सामान्य से दो डिग्री कम रहा। हवा में नमी का स्तर 67 से 97 प्रतिशत तक रहा।
कल दिल्ली में हुई बारिश -
मौसम विभाग (weather department) के अनुसार दिल्ली (सफदरजंग) में 10.4 एमएम, पालम में 11.5 एमएम, लोदी रोड में 10.9 एमएम, रिज में 13.3 एमएम, आया नगर में 13.8 एमएम, गुरुग्राम में 6.5 एमएम, गाजियाबाद में 5 एमएम, जाफरपुर में 7 एमएम, मंगेशपुर में 9.5 एमएम, नजफगढ़ में 10 एमएम, नरेला में 13 एमएम, नोएडा में 8.5 एमएम, पीतमपुरा में 7.5 एमएम, पूसा में 4.5 एमएम, सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 14.5 एमएम और मयूर विहार में 14.4 एमएम बारिश हुई।
आज भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार -
पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश व बौछारें पड़ सकती हैं। अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास बना रह सकता है। 18 सितंबर को भी हल्की बूंदाबांदी होगी। इसके बावजूद तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा। उमस भरी गर्मी भी परेशान करने लगेगी। अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रह सकता है। इसके बाद 19 से 22 सितंबर तक मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है।
दिल्ली में बारिश से साफ हुई हवा -
शनिवार को राजधानी के कुछ इलाकों में बारिश हुई। इसकी वजह से एक बर फिर हवा साफ हो गई है। शनिवार को दिल्ली का एक्यूआई 85 रहा। कुछ जगहों पर यह साफ स्तर (50 या इससे कम) पर भी था। पूर्वानुमान के अनुसार 19 सितंबर तक प्रदूषण संतोषजनक स्तर पर बना रह सकता है। सीपीसीबी (सेंट्रल पल्युशन कंट्रोल बोर्ड) के एयर बुलेटिन के अनुसार फरीदाबाद का एक्यूआई 86, गाजियाबाद का 58, ग्रेटर नोएडा का 174, गुरुग्राम का 143 और नोएडा का 62 रहा। वहीं, दिल्ली के अशोक विहार में एक्यूआई महज 48 रहा। इसी जगह पर राजधानी में प्रदूषण साफ स्तर रहा। वहीं, शादीपुर में एक्यूआई 245(खराब स्तर) दर्ज हुआ। वहीं, 9 जगहों पर प्रदूषण स्टेशन काम नहीं कर रहे थे। इसलिए इनका रेकॉर्ड नहीं मिला। मौसम विभाग (weather department) के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदूषण का स्तर शनिवार को संतोषजनक रहा। अब 17 से 19 सितंबर तक यह संतोषजनक रह सकता है। इसके बाद अगले छह दिनों तक यह संतोषजनक से सामान्य स्तर पर रहेगा।