home page

UP News : 7 हजार करोड़ की लागत से यूपी में बनेगा नया एक्सप्रेसवे, इन जिलों को होगा फायदा

UP New Expressway : उत्तर प्रदेश अब पूरे देश में एक्सप्रेसवे के मामले में नई मिसाल कायम करता जा रहा है। नियमित अंतराल पर यूपी में नए नए एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। अब 7 हजार करोड़ की लागत से एक और नया एक्सप्रेसवे (UP expressway) प्रदेश में बनाया जा रहा है। इससे प्रदेश के कई जिलों को फायदा होगा। आइये जानते हैं इस एक्सप्रेसवे से जुड़ी पूरी डिटेल। 

 | 
UP News : 7 हजार करोड़ की लागत से यूपी में बनेगा नया एक्सप्रेसवे, इन जिलों को होगा फायदा

HR Breaking News - (UP Expressway)। उत्तर प्रदेश राज्य के एक्सप्रेसवे के इतिहास में अब जल्द ही एक और नए एक्सप्रेसवे का नाम जुड़ने जा रहा है। यह नया एक्सप्रेसवे (UP expressway news) 7 हजार करोड़ रुपये खर्च करके तैयार किया जाएगा।

इसके बनने के बाद प्रदेश में यातायात व्यवस्था तो सुधरेगी ही, साथ ही विकास के भी नए द्वार खुलेंगे। अब उत्तर प्रदेश (UP expressway) दूसरे राज्यों व प्रदेश के आंतरिक हिस्सों से कनेक्टिविटी के मामले में देशभर में सबसे आगे है। यह नया एक्सप्रेसवे अन्य एक्सप्रेसवे से कई मामलों में खास होगा।


इन शहरों तक हो जाएगा सफर आसान-


उत्तर प्रदेश में नया एक्सप्रेसवे यानी 'गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे' (Gorakhpur Link Expressway) बनने से वाहन चालक नोएडा से गोरखपुर केवल  9 घंटे में ही पहुंच जाएंगे, अब 12-13 घंटे लगते हैं। इससे लोगों के समय में बचत हो सकेगी व ईंधन की बचत भी होगी। इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद दिल्ली एनसीआर (delhi NCR news), संतकबीरनगर, गोरखपुर, आंबेडकरनगर और आजमगढ़ की जनता को भी लाभ होगा। अब गोरखपुर से लखनऊ और नोएडा से गोरखपुर  तक का सफर भी कम समय में पूरा हो सकेगा। 


नोएडा से लखनऊ पहुंचेंगे मिनटों में-


गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे बनने से पूर्वांचल के ऊपर बताए गए चारों जिलों से एनसीआर (NCR expressway news) की फास्ट कनेक्टिविटी हो जाएगी। 91 किलोमीटर से भी लंबा यह एक्सप्रेसवे 7 हजार करोड़ की लागत से बनेगा। इस समय नोएडा से लखनऊ (noida to lucknow expressway) तक 457 किलोमीटर को तय करने में वाहन चालकों को 7 घंटे लगते हैं। यह सफर अब कुछ ही मिनटों में तय हो सकेगा।

नए एक्सप्रेसवे का इनको भी मिलेगा फायदा-


अगर इससे भी आगे जाना पड़े यानी अयोध्या और बस्ती से होकर लखनऊ से गोरखपुर जाना हो तो 290 किलोमीटर के इस रास्ते को तय करने में 5 घंटे से ज्यादा लगते हैं। ऐसे में कुल 12 घंटे में नोएडा से गोरखपुर (noida to gorakhpur road) का सफर तय हो पाता है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे शुरू होते ही यह सफर केवल 9 घंटे में ही तय हो सकेगा। यानी सबसे ज्यादा फायदा नोयडा व गोरखपुर वासियों को मिलेगा।

इस तरह बचेगा समय


गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे 4 लेन होगा जो आजमगढ़ से सीधा कनेक्ट होगा। इस पर हाई स्पीड से वाहन दौड़ सकेंगे। इस लिंक एक्सप्रेस से आजमगढ़, उसके बाद पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) से लखनऊ और फिर सीधा नोएडा पहुंचा जा सकेगा। नोयडा से कनेक्टिविटी के लिए उत्तर प्रदेश में पहले ही लखनऊ-आगरा और यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) अहम साबित हो रहे हैं।

इन एक्सप्रेसवे की इतनी है लंबाई-


नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) की लंबाई 24 किलोमीटर, यमुना एक्सप्रेसवे  165 किलोमीटर, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की लंबाई 92 किलोमीटर, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) की लंबाई 302 किलोमीटर है।