pension hike : रिटायर हुए केंद्रीय कर्मचारियों की पेंशन में होगी जबरदस्त बढ़ौतरी, 16 हजार से ज्यादा का इजाफा
pension hike :: केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी गई है। इस वेतन आयोग के लागू होने पर कर्मचारियों को काफी फायदा होगा। वहीं उनके वेतन में भी बंपर बढ़ोतरी (Salary and pension hike) देखने को मिलेगी। कर्मचारियों के अलावा केंद्रीय रिटायर्ड कर्मचारियों को भी इसका काफी लाभ होगा। आईये नीचे जानते हैं केंद्रीय कर्मचारियों की पेंशन में कितना इजाफा होगा।

HR Breaking News - (pension hike updates) : रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए हाल ही में एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission latest news) के लागू होते ही पेंशनर्स की पेंशन में 16 हजार रुपये का इजाफा देखने को मिलेगा। इस इजाफे की वजह से पेंशनर्स की पेंशन पहले से काफी अधिक हो जाएगी। पेंशन में बढ़ोतरी होने की वजह से कर्मचारियों को महंगाई से काफी राहत मिल सकती है। आइए विस्तार से जानते हैं 8वें वेतन आयोग के तहत होने वाले बदलावों के बारे में।
ये भी पढ़ें - 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया DA Arrears पर आया बड़ा अपडेट
मोदी सरकार ने किया ऐलान-
मोदी सरकार ने हाल ही में 8वें वेतन आयोग (8th pay commission latest update) का गठन करने के लिए मंजूरी दे दी है। नए वेतन आयोग में खासतौर से रिटायर कर्मचारियों की पेंशन में बढ़ोतरी (hike in pension) की उम्मीद जताई जा रही है। हर वेतन आयोग के लागू हो जाने के बाद वेतन में वृद्धि होने के साथ-साथ रिटायर कर्मचारियों की पेंशन भी संशोधित की जाती है।
इतनी हो जाएगी न्यूनतम पेंशन-
8वें वेतन आयोग के लागू हो जाने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि पेंशन में भी बंपर बढ़ोतरी की जा सकती है। फिलहाल जिन कमर्मचारियों को न्यूनतम पेंशन (basic pension hike) 9 हजार रुपये दी जा रही है, बाद में इसे बढ़ाकर 17,280 रुपये से 25,740 रुपये तक किया जा सकता है। यह बढ़ोतरी पूरी ही तरह से फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor hike) पर निर्भर करने वाली है।
फिटमेंट फैक्टर में आएगा बंपर उछाल-
8वें वेतन आयोग के लागू हो जाने के बाद फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) को भी बढ़ाया जा सकता है। 8वें वेतन आयोग के तहत फिटमेंट फैक्टर (fitment factor in 8th pay commission) को 2.57 से बढ़ाकर 2.86 प्रतिशत किया जा सकता है। इसकी वजह से कर्मचारियों की पेंशन और वेतन दोनों में ही बंपर बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
फिटमेंट फैक्टर की मदद से ही कर्मचारियों के वेतन को कैलकुलेट (Basic salary calculation) किया जाता है। इसका उपयोग संशोधित वेतन और पेंशन की गणना के लिए किया जाता है। अगर फिटमेंट फैक्टर 2.86 के हिसाब से बढ़ाया जाता है तो पेंशनभोगियों (Update for Pensioners) और कर्मचारियों को इस महंगाई में थोड़ी राहत मिल सकती है। हालांकि फिटमेंट फैक्टर कितना रहेगा, इस बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं हो सकी है।
बेसिक सैलरी में भी होगा इजाफा-
ये भी पढ़ें - salary structure : केंद्रीय कर्मचारियों को सबसे बड़ा तोहफा, सैलरी में ढ़ाई गुना से ज्यादा की बढ़ौतरी
8वें वेतन आयोग (8th pay commission) के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के न्यूनतम मूल वेतन को भी 18 हजार रुपये से बढ़ाकर 51,480 रुपये (Basic salary hike) तक किया जा सकता है। सरकार द्वारा ये वृद्धि न सिर्फ कर्मचारियों के लिए बल्कि रिटायर्ड पेंशनभोगियों के लिए भी की जाएगी। इसकी वजह से कर्मचारियों के अलावा रिटायर्ड पेंशनभोगियों को भी इसका फायदा होगा।