RBI Rules : आपके पास भी हैं 10, 20, 50, 100, 200 और 500 रुपये के फटे नोट, जान लें आरबीआई का नियम

HR Breaking News (New Mutilated Notes Rule)। वित्तीय लेन-देन कैश (Cash Transaction) में करते समय सबसे ज्यादा परेशानी कटा, फटा एवं पुराना (Mutilated Notes Issue) नोट मिलने पर होती है। फटे एवं कटे हुए नोट मिलने के कारण वित्तीय लेन-देन कैश में कम होने लगा है। कैश का लेन-देन करते समय लोग सबसे ज्यादा कटे हुए नोटों का शिकार होते है।
सरकार ने इस समस्या का निदान करने के लिए आरबीआई (RBI On Mutilated Notes ) को नया नियम बनाने के आदेश जारी किए थे। आरबीआई ने इस समस्या से निजात पाने के लिए कई नियम बनाए है जिनके आधार पर आप कटे,फटे और पुराने नोट की समस्या से छुटकारा पा सकते है।
बैंक में जाकर नोटों को करवा सकते है चेंज
अगर आपके पास भी भी कटे,फटे और पुराने नोट है तो अब आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आप उसे बैंक (Bank change Mutilated Notes) या आरबीआई के दफ्तर जाकर बदलवा सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने ऐसे नोटों को बदलवाने के लिए नियम बनाए हैं। जिनमें नोटों की लंबाई और चौड़ाई को ध्यान में रखा जाता है। नोट की हालात (Conditions of Mutilated Notes) के आधार पर आपको उसके पैसे मिलते है।
सभी बैंकों के पास होता बदलने का अधिकार
यदि आपके पास पुराने और फटे हुए नोट है तो आप बैंक (All banks changes Mutilated Notes ) में जाकर उसको बदलवा सकते है। नोट बदलवाने के लिए आपका बैंक में खाता होना जरुरी नहीं है। आप किसी भी नजदीकी बैंक में जाकर नोटों को बदलवा सकते है। हालांकि रिफंड (Refund amount on Mutilated Notes ) कितना मिलेगा ये आपके पास उपलब्ध नोट की स्थिति पर निर्भर करेगा। वह कितने कटे-फटे या गले है. नोट का कितना हिस्सा सही है।
आरबीआई ने नोटों की गुणवत्ता के आधार पर तय किए है नियम
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI Rules) ने सभी बैंकों को नोटों के बदलने का अधिकार दिया है। इसके लिए आरबीआई ने कुछ जरुरी नियम भी बनाए है। नोट के ज्यादा खराब होने पर ये भी हो सकता है कि आपको कुछ भी न मिले, 50 रुपये (Mutilated Notes) या उससे कम कीमत वाले नोट पचास प्रतिशत या उससे कम खराब है तो आपको पूरा रिफंड मिल सकता है। नोट की हालात ज्यादा खराब होने पर बैंक आपको उसका रिफंड नहीं देता है।
500 रुपये के नोट के लिए जरुरी नियम
भारत में सबसे बड़ा नोट 500 रुपये (Mutilated Notes of 500 Rupees) का है। आरबीआई ने इस नोट के लिए विशेष नियम बनाए है। आरबीआई के अनुसार 500 रुपये का नोट 15 cm, 6.6 cm चौड़ा होता है। जिसका टोटल एरिया 99 वर्ग सेंटीमीटर का होता है। यदि आपके पास उपलब्ध 500 का नोट 80 वर्ग सेंटीमीटर का भी है तो आपको पूरा पैसा मिलेगा। 40 वर्ग सेंटीमीटर की स्थिति में भी आप आधे रिफंड के हक़दार होंगे।