Senior Citizen : सीनियर सिटीजन को फिर से रेल किराए में मिलेगी इतनी छूट
Senior Citizens Train fare : रेलवे की ओर से कई तरह की सुविधाएं रेल यात्रियों को दी जाती हैं। इनमें से सीनियर सिटीजन को खासतौर से किराए में दी जाने वाली छूट भी शामिल है। कुछ समय पहले रेल यात्रा के दौरान सीनियर सिटीजन को किराये में भारी छूट (train fare discount for senior citizens) दी जाती थी, लेकिन इसे कुछ जारी रखने के बाद रेलवे की ओर से बंद कर दिया गया था। अब फिर से इस छूट (rail kiraye par discount)को शुरू किया जाएगा। इस पर मिले लेटेस्ट अपडेट के अनुसार खबर में जानिये कितनी छूट सीनियर सिटीजन को मिल सकेगी।

HR Breaking News - (rail fare discount)। भारतीय रेलवे देश के सबसे बड़े विभागों में से एक है। अब रेलवे की ओर से सीनियर सिटीजंस को किराये पर दी जाने वाली छूट के बारे में बड़ा अपडेट आया है। रेलवे ने इस बारे में स्पष्ट रूप से बताया है कि सीनियर सिटीजन (Senior Citizen railway ticket)के लिए पूर्व में शुरू की गई यात्रा टिकट पर छूट को फिर से कब से लागू किया जाएगा और यह छूट कितनी मिलेगी। इससे सीनियर सिटीजंस को फिर से राहत मिलेगी और वे अपनी यात्रा को और सुगम बना सकेंगे। आइये जानते हैं रेलवे (indian railways)के इस लेटेस्ट अपडेट के बारे में खबर में।
कोरोनाकाल में दी जाती थी छूट-
कोरोना काल से पहले सीनियर सिटीजंस को रेलवे (IRCTC)की ओर से टिकट किराये पर छूट दी जाती थी, जो कोरोना काल में आर्थिक परिस्थितियों व अन्य कारणों के चलते बंद कर दी थी। अब फिर से इसे शुरू किया जा सकता है। वरिष्ठ नागरिकों(rail kiraye me discount) को दी जाने वाली इस छूट के तहत महिलाओं व पुरुषों को शामिल किया गया था।
इतनी मिलेगी किराये में छूट -
बुजुर्गों को रेलवे की ओर से ट्रेन टिकटों पर मिलने वाली (Senior Citizen railway rights) छूट को कोरोनाकाल में बंद करने का कदम उठाया गया था लेकिन अब फिर से इसे शुरू करने की कवायद जारी हो गई है। माना जा रहा है कि इसे कभी भी शुरू किया जा सकता है। बुजुर्गों को रेलवे यात्रा के दौरान टिकट पर 50 फीसदी की छूट (rail ticket discount for Senior Citizens ) फिर मिल सकती है।
रेलवे से की है यह मांग-
इस बारे में पुन: रेल मंत्रालय (Ministry of Railways)से विचार करने का आग्रह किया गया है कि इसे फटाफट शुरू किया जाए, क्योंकि अब देश कोरोना के प्रभाव से पूरी तरह बाहर आ गया है। रेलवे की ओर से मिलने वाली इस छूट को लेकर संसद की एक समिति ने फिर से बहाल करने की मांग की है।
यह मिल सकेगा छूट का लाभ -
समिति ने रेल मंत्रालय के आगे यह आग्रह रख दिया है कि किराए में पूर्व में मिलने वाली इस छूट को बहाल (Senior Citizen railway schemes) किया जाए ताकि वरिष्ठ जन फिर से इसका लाभ उठा सकें। इस मांग को रेलवे की ओर से स्वीकार कर लिया जाता है तो स्लीपर क्लास और थर्ड एसी में वरिष्ठ नागरिक टिकट में भारी छूट का फायदा ले सकेंगे।
अपील पर हो रहा विचार-
रेल मंत्रालय समिति की इस अपील पर विचार कर रहा है। सीनियर सिटिजन (Senior Citizens rail ticket) की इस मांग को स्वीकार करने से बेशक फिर से वरिष्ठ नागरिकों को छूट मिलनी शुरु तो हो जाएगी, लेकिन रेलवे पर बोझ बढ़ेगा।
रेल मंत्री ने कही यह बात-
इस बारे में दिसंबर 2022 में खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav)कह चुके हैं कि अभी ऐसी स्थितियां नहीं बन रही हैं कि वरिष्ठ नागरिकों को रेल टिकट के किराए में छूट दी जाए। इसे अभी बहाल नहीं किया जा सकता। उनके अनुसार पहले ही रेलवे का बजट प्रभावित है। मंत्री ने यह भी कहा कि रेलवे पहले ही किराये में छूट प्रदान कर रहा है।
इनको भी मिलती है किराये में छूट-
वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen rights) को ट्रेन में सफर के लिए किराए में औसत रूप से पहले 53 प्रतिशत तक छूट दी जाती थी। अब इसे फिर से शुरू करने को लेकर कोई आधिकारिक जारी नहीं आई है। रेलवे (railway news)की ओर से केवल दिव्यांगों, विद्यार्थियों व कई प्रकार के मरीजों को भी किराये में छूट दी जाती है। वरिष्ठ नागरिकों को किराये में दी जाने वाली यह छूट 2020 में कोरोना काल (corona period railway fare) में मार्च के महीने में बंद कर दी गई थी।
महिलाओं को इतनी मिलती थी छूट-
भारतीय रेलवे 60 साल और इससे ज्यादा उम्र के पुरुषों (Senior Citizen railway fare) को रेल किराये में छूट देता था जो 40 प्रतिशत थी। महिलाओं के लिए यह 50 प्रतिशत थी जो पुरुषों के मुकाबले 10 प्रतिशत अधिक थी। 58 व इससे अधिक उम्र की महिलाओं को कई ट्रेनों में इस छूट का लाभ मिलता था।