home page

UP Expressway : गाजियाबाद से कानपुर का 9 नहीं सिर्फ 3 घंटे में पूरा होगा सफर

UP Expressway : दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे और रैपिड रेल के बाद गाजियाबाद को एक और बड़ा प्रोजेक्‍ट मिलने वाला है. जिसके बाद गाजियाबाद और कानपुर के बीच की दूरी महज 3 घंटे में सिमट जाएगी.... 

 | 
UP Expressway : गाजियाबाद से कानपुर का 9 नहीं सिर्फ 3 घंटे में पूरा होगा सफर

HR Breaking News, Digital Desk- देश में बन रहे सभी एक्सप्रेसवे भारत माला परियोजना के हिस्से के रूप में विकसित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में कई एक्सप्रेसवे पहले से ही चल रहे हैं, जबकि अन्य आने वाले हैं. दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे और रैपिड रेल के बाद गाजियाबाद को एक और बड़ा प्रोजेक्‍ट मिलने वाला है.

जिसके बाद गाजियाबाद और कानपुर के बीच की दूरी महज 3 घंटे में सिमट जाएगी. बता दें गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे दो औद्योगिक शहरों को जोड़ेगा. एक्सप्रेसवे नौ प्रमुख जिलों से होकर गुजरेगा. इसमें गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव और कानपुर शामिल होंगे.

सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने इस एक्‍सप्रेसवे के निर्माण के लिए डिटेल प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट (DPR) मांगा है, जिस पर इसी साल काम शुरू हो जाएगा. माना जा रहा है कि मई तक इसकी DPR जमा भी हो जाएगी. गाजियाबाद-कानपुर एक्‍सप्रेसवे बनने के बाद यूपी और दिल्‍ली एनसीआर (Delhi NCR) की कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी. DPR मिलते ही सड़क मंत्रालय इस प्रोजेक्‍ट को मंजूरी दे देगा.

और इस पर काम शुरू हो जाएगा. प्रोजेक्‍ट को साल 2025 तक पूरा करने का लक्ष्‍य अभी से बना लिया गया है.

गाजियाबाद से कानपुर…आधा हो जाएगा समय-
यह एक्‍सप्रेसवे यूपी के दो बड़े औद्योगिक शहरों के बीच का ट्रैवल समय घटाकर आधा कर देगा. अभी गाजियाबाद से कानपुर जाने में अगर यमुना एक्‍सप्रेसवे से जाते हैं तो करीब 6 घंटे का समय लगता है. वहीं, राष्‍ट्रीय राजमार्ग-9 (NH-9) के जरिये करीब 8 घंटे का समय लगता है. लेकिन, नए एक्‍सप्रेसवे के निर्माण के बाद यह समय घटकर 3 घंटे हो जाएगा. यह एक्‍सप्रेसवे इकोनॉमिक कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा.

380 किलोमीटर का एक्‍सप्रेसवे, 120 की स्‍पीड-
सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सितंबर, 2019 में ही इस इकोनॉमिक कॉरिडोर को बनाने की घोषणाा की थी. 380 किलोमीटर लंबे इस एक्‍सप्रेसवे को ग्रीनफील्‍ड कंस्‍ट्रक्‍शन के रूप में बनाया जाना है. इस एक्‍सप्रेस को पहले 4 लेन बनाया जाएगा और फिर 6 लेन तक विकसित किया जाएगा. इसमें अंडरपास और पानी निकलने के लिए पुलिया का निर्माण भी कराया जाएगा.

9 जिलों से गुजरेगा एक्‍सप्रेसवे-
गाजियाबाद-कानपुर एक्‍सप्रेसवे का फायदा यूपी के 9 जिलों को मिलेगा. इसमें हापुड़, बुलंदरशहर, अलीगढ़, कासगंज, फरूखाबाद, कन्‍नौज और उन्‍नाव भी शामिल हैं. इतना ही नहीं राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा और गुरुग्राम के साथ दिल्‍ली के लोगों को भी इस एक्‍सप्रेसवे का फायदा मिलेगा. इसका निर्माण 2023 में पूरा करने के लिए भूमि अधिग्रहण जल्‍द शुरू किया जाएगा. इसका निर्माण पूरा होने में करीब 2 साल का समय लगेगा.

News Hub