home page

UP News : यूपी में बनेगा 700 किलोमीटर का नया एक्सप्रेसवे, 22 जिलों और 37 तहसीलों से होकर गुजरेगा

Gorakhpur-Shamli Expressway : यूपी सरकार लगातार नए-नए एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है। यूपी सरकार राज्य के विकास के लिए लगातार आगे बढ़ रही है। फिलहाल भी यूपी में एक्सप्रेसवे मौजूद हैं और साथ ही एक बड़े एक्सप्रेसवे का काम चल रहा है। इसी बीच यूपी सरकार एक ओर बड़े एक्सप्रेसवे (up expressway update) बनाने की तैयारियों में जूट गई है। ये नया एक्सप्रेसवे 700 किलोमीटर का होगा। खबर में जानिए इस एक्सप्रेसवे के बारे में।

 | 
UP News : यूपी में बनेगा 700 किलोमीटर का नया एक्सप्रेसवे, 22 जिलों और 37 तहसीलों से होकर गुजरेगा

HR Breaking News - (up expressway new update)। यूपी सरकार ने राज्य के विकास के लिए नए रास्ते पर चलना शुरु कर दिया है। इस समय में यूपी में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे मौजूद हैं और अब एक और नया एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी चल रही है। ये नया एक्सप्रेसवे गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे होगा। इस नए एक्सप्रेसवे (uttar pradesh new project) के निर्माण से कई राज्यों की दूरी कम हो सकेगी और यह एक्सप्रेसवे 22 जिलों और 37 तहसीलों से होकर जाएगा। 

जानिए  कब बनेगा ये नया एक्सप्रेसवे-


हालांकि अभी ये नया एक्सप्रेसवे बनना शुरू नहीं हुआ है, लेकिन इसको लेकर कार्य जल्द ही शुरू हो सकता है। यह सड़क पूर्वी यूपी के गोरखपुर से निकलकर पश्चिमी यूपी के शामली (Gorakhpur-Shamli Expressway) तक जाएगी। गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Shamli Expressway)  छह-लेन ग्रीनफील्ड कॉरिडोर है।

इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 700 किलोमीटर की होने वाली है।  वर्तमान में पश्चिमी यूपी के लोगों को गोरखपुर पहुंचने के लिए कई राज्यों से होकर गुजरना पड़ता है। वहां पहुंचने के लिए यात्रियों को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के जरिये होकर जाना पड़ता है। इस नए एक्सप्रेसवे के निर्माण (construction of new expressway) से 200 किमी तक की दूरी कम हो जाएगी और पश्चिमी यूपी के लोग गोरखपुर पहुंचने के लिए 6 घंटे की बचत कर सकेंगे।


ये होंगे इस एक्‍सप्रेसवे का रूट


ये यूपी का दूसरा सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Shamli Expressway) होने वाला है। गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के पूर्वी छोर को राज्य के पश्चिमी छोर से जोड़ेगा। यह नया एक्सप्रेसवे छह लेन (Six Lane Corridor Expressway)  का होगा और ये एक्सप्रेसवे गोरखपुर के बाद कई और जगहों से होकर गुजरेगा।

इनमें संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, हरदोई, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, संभल, बिजनौर, अमरोहा, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली का नाम भी शामिल है। इससे देहरादून-मसूरी जाना भी आसान हो सकेगा।

परियोजना को लेकर तैयारियां-


एनएचएआई ने इस एक्सप्रेसवे (Preparations for the expressway) के डीपीआर तैयार करने के लिए एक एडवाइजर नियुक्त किया है। फिलहाल तो अभी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की योजना चल रही है। अभी इस योजना कें लिए भूमि अधिग्रहण भी शुरू नहीं हुआ है। जैसे ही इस परियोजना रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा। उसके बाद ही इस एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण शुरू होगा। हालांकि सिर्फ यह निश्चय है कि इस एक्‍सप्रेसवे का निर्माण (gorakhpur shamli expressway kb bnega)  जरूर होगा। लागत की बात करें तो इस एक्सप्रेसवे की निर्माणी लागत करीब 35,000 करोड़ रुपये हो सकती है।

शामली से हरिद्वार तक का सफर आसान -


इस एक्सप्रेसवे (गोरखपुर-शामली एक्‍सप्रेसवे) की परियोजना (gorakhpur shamli expressway update)  तैयार होने के बाद निर्माण पूरा होने के बाद गोरखपुर से शामली तक का सफर सिर्फ 6 घंटे में पूरा हो सकेगा। इससे यात्रियों को भी परेशानी नहीं होगी। इसके बाद हरिद्वारा जाने वाले यात्रियों की भी मौज होगी, क्योंकि इस एक्सप्रेसवे (uttar pradesh New Expressway)से शामली से हरिद्वार तक जाने में भी सिर्फ 2 घंटे समय लगेगा।

वहीं, अगर आपको देहरादून जाना है तो हरिद्वार से काफी हद तक आपकी दूरी कम हो सकेगी। आप महज एक घंटे में मसूरी पहुंच जाएंगे। वहीं, ऋषिकेश जाने के लिए  हरिद्वार से महज 30 मिनट में आप पहुंच जांएगे। आपको सफर बेहद सुलभ रहेगा और आप आराम से धार्मिक और पर्यटन नगरी तक पहुंच सकेंगे।