UP School Holiday : भीषण सर्दी के चलते यूपी में बढ़ी स्कूलों छुटि्टयां, इस तारीख तक रहेंगे बंद
School Closed In UP, Lucknow, Ghaziabad - उत्तर प्रदेश में सर्दी का कहर जारी है। पिछले काफी दिनों से घना कोहरा छाया हुआ है। भीषण ठंड को देखते हुए यूपी सरकार ने स्कूलों की छुटि्टयों को बढ़ाने का फैसला लिया है। गैर सरकारी, प्राइवेट स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन का आदेश दिए हैं।

HR Breaking News (ब्यूरो)। देश में अभी मौसम के तेवर तीखे (School Closed In UP) बने हुए हैं। उत्तर भारत के राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ (School Closed In Lucknow) रही है। खासकर देश की राजधानी दिल्ली व उत्तर प्रदेश में शीतलहर व घना कोहरा लोगों को परेशान कर (UP School Closed) रहा है। इस देखते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जिला प्रशासन ने जनपद के समस्त सरकारी, गैर सरकारी, प्राइवेट विद्यालयों में जहां संभव हो वहां ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन का निर्देश दिया है। वहीं जिन स्कूलों में भौतिक रूप से कक्षाएं संचालित की जा रही हैं, उनके समय में परिवर्तन कर दिया गया है। इस बात की जानकारी जिला प्रशासन ने नोटिस जारी कर दिया है।
Lucnow School Closed: विद्यालय के समय में परिवर्तन
जारी नोटिस के मुताबिक, शीतलहर संबंधित मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए 3 फरवरी 2024 तक कक्षा 12वीं तक के समस्त सरकारी/गैर सरकारी/प्राइवेट विद्यालयों में जहां संभव हो, वहां कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन का निर्देश दिया गया है। वहीं जहां भौतिक रूप से कक्षाएं संचालित की जा रही है, उनका समय प्रात: 10 बजे से अपराह्रन 3 बजे के मध्य रखा जाएगा।
School Closed In UP: ठंड से बचाव के लिए करें प्रबंध
बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने को लेकर RBI ने बनाए नए नियम, 1 तारीख से होंगे लागू
जिला प्रशासन के आदेश के मुताबिक ऐसे स्कूल जहां विद्यार्थियों की कक्षाएं भौतिक रूप से संचालित की जाएंगी, वहां कक्षाओं में ठण्ड से बचाव हेतु पर्याप्त प्रबंध करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन की होगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक कक्ष में तापमान सामान्य रखने हेतू रूम हीटर आदि का प्रयोग किया जाए। साथ ही
इसके अलावा जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के यूनिफॉर्म पहनने की बाध्यता को समाप्त कर दिया है। यह सलाह भी दी जाती है कि ऐसे गर्म कपड़े जो ठण्ड से बचाव करने में सक्षम हों उसे पहनकर विद्यालय जाएं। ध्यान रहे यह आदेश जनपद के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के लिए हैं।
School Closed In Varanasi: इन राज्यों में स्कूल बंद
UP Ka Mausam : यूपी वालों को इस दिन मिलेगी भीषण सर्दी से राहत, IMD ने की भविष्यवाणी
बीते दिनों अलीगढ़, बनारस और देवरिया के स्कूलों में भी ठण्ड के कहर को देखते हुए अवकाश घोषित किया गया था। उम्मीद है कि कल यानी 29 जनवरी, सोमवार को स्कूलो में कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।