home page

Aadhar Card Center: गांव या शहर में ऐसे खोलें आधार कार्ड सेंटर, लाखों में होगी कमाई

Aadhar Card Center: यदि आप पढ़े लिखे हो और आपके पास काम नहीं है। तो घबराइए न, आज हम ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको बाहर कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप इसे आपके गांव व शहर में कर सकते है। इस बिजनेस से आपको लाखों रुपये कमाई होगी। जानें इस बिजनेस के बारे में...
 | 
गांव या शहर में ऐसे खोलें आधार कार्ड सेंटर, लाखों में होगी कमाई 

HR Breaking News, New Delhi: हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या बहुत भयानक है, लोग पढ़ लिखकर भी काम के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं। यदि आप पढ़े लिखे हो और आपके पास काम नहीं है। तो घबराइए न, आज हम ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको बाहर कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप इसे आपके गांव व शहर में कर सकते है। अगर आप को ऑफिशियल काम पसंद है और आप कंप्यूटर पर काम करने में सक्षम हैं तो आपको आधार कार्ड सेंटर का बिजनेस जरूर शुरू करना चाहिए। इस बिजनेस से आपको लाखों रुपये कमाई होगी। हम बात कर रहे है आधार कार्ड सेंटर खोलने की। आज हम इसको खोलने की और इसमें लगने वाले उपकरण और लाभ के बारे में बताएंगे। 

इसे भी देखें : बिना निवेश के घर बैठे कमाएं 80 हजार रुपये महीना, SBI लेकर आया शानदार बिजनेस प्लान


लाइसेंस के लिए करना होगा ये काम 


आधार कार्ड सेंटर चलाने का लाइसेंस लेने के लिए आपको परीक्षा देनी होगी। आधार कार्ड सेंटर चलाने का लाइसेंस देने की परीक्षा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( UIDAI) आयोजित करती है। अगर आप परीक्षा में पास हो जाते हैं तो आपको आधार कार्ड सेंटर(Aadhar card center) चलाने की फ्रेंचाइजी मिल जाएगी। आधार कार्ड सेंटर में आपको आधार एलिमेंट और बायोमेट्रिक अपडेट का काम करना होता है। आधार का लाइसेंस मिलने के बाद आपको कॉमन सर्विस सेंटर(common service center) का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जिसेक बाद आप आधार समेत सभी तरह के ऑनलाइन काम करने के लिए मान्य होंगे।


क्या करना होता है  काम 


आधार कार्ड सेंटर(Aadhar card center)  में आप नया आधार कार्ड बनाते हैं, आधार में गलतियां ठीक करते हैं, पता बदला हो तो लोग आपके पास आते हैं, मोबाइल नंबर अपडेट करना हो तो लोगों को आधार कार्ड सेंटर ही आना होगा। आधार से संबंधित लगभग कामों के लिए लोग आधार कार्ड सेंटर पर ही जाते हैं।

कैसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले एनएसईआईटी की वेबसाइट खोले। Create New User के विकल्प पर क्लिक करें, आपको एक एक्सएमएल फाइल मिलेगा। 
  • आपको कोड सेंटर शेयर करने को पूछा जाएगा।
  • शेयर कोड और एक्सएमएल फाइल के लिए आपको आधार के वेबसाइट resident.uidai.gov.in पर जाकर अपना ऑफलाइन ई-आधार डाउनलोड करना होगा।
  •  यहा से आपको एक्सएमएल फाइल और शेयर कोड मिल जाएगा, आज कोड और फाइल की जगह इसे भर दे। 
  • अगले स्टेप में आपको कुछ पर्सनल जानकारी भरनी होगी. फार्म सबमिट करने के बाद आपको मोबाइल और मेल पर यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।
  •  इस लॉग इन डिटेल से आप आधार करेक्शन सर्टिफिकेशन पोर्टल(Aadhaar Correction Certification Portal) पर लाग इन कर पाएंगे। 
  • लॉग इन करने के बाद आप अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड कर दें. इस स्टेप के बाद आप आधार कार्ड सेंटर चलाने के लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं

 

और देखें : कोई नहीं कहेगा बेरोजगार, घर बैठे मोबाइल फोन से ही कमाएं लाखों रुपये


ऐसे होता है एग्जाम का प्रासेस

रजिस्ट्रेशन करने के 36 घंटे बाद आप लॉग इन करें जिसके बाद आप परीक्षा के लिए नजदीकी सेंटर चुन सकते हैं। आपको एग्जाम की तारीख और समय भी चुनना होगा। एग्जाम सेंटर और समय तय करने के बाद अपना एडमिट कार्ड जरूर डाउनलोड कर लें।