home page

Bank News : इस बैंक ने बढ़ाई दरें, Fixed Diposit पर मिलेगा तगड़ा ब्याज, जानें बढ़े हुए रेट्स

इंडियन बैंक ने अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। अब बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज देगा। इसे खबर को सुनकर ग्राहकों में खुशी की लहर दौड़ गई। जानिए कितनी बढ़ेंगी ब्याज दरें।
 | 
Bank News : इस बैंक ने बढ़ाई दरें, Fixed Diposit पर मिलेगा तगड़ा ब्याज, जानें बढ़े हुए रेट्स

HR Breaking News : नई दिल्ली : इंडियन बैंक (Indian bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FD) पर ब्याज दर को बढ़ा दिया है। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार नई दरें 4 अगस्त 2022 से लागू हैं। जानें बढ़ी हुई दरें।

इंडियन बैंक (Indian bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FD) पर ब्याज दर को बढ़ा दिया है। बैंक अब 7 दिन से 5 साल और इससे ज्यादा समय के लिए किए गए फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर आम नागरिकों को 2.80 प्रतिशत से लेकर 5.60 प्रतिशत तक का और वरिष्ठ नागरिकों को इतने ही दिन की समयावधि के लिए किए गए एफडी पर 3.30 प्रतिशत से 6.10 प्रतिशत तक का ब्याज देगा। 
बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार नई दरें 4 अगस्त 2022 से लागू हैं। साथ ही बैंक अब एफडी (FD), मनी मल्टीप्लायर डिपॉजिट और शॉर्ट टर्म डिपॉजिट पर 10 करोड़ से अधिक की राशि पर प्रति वर्ष 0.50 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज देगा। Indian bank के अनुसार वर्तमान ब्याज दर NRE टर्म डिपॉजिट, टैक्स सेवर स्कीम और कैपिटल गैन स्कीम पर भी लागू होगी।


ये खबर भी पढ़ें : Cabinet Decision सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के खाते में हर महीने आएंगे 1200 रुपए


अब इतना ब्याज देगा बैंक


इंडियन बैंक अब 7 से 29 दिन के एफडी पर 2.80 प्रतिशत और 30 दिन से 45 दिन के एफडी पर 3 प्रतिशत का ब्याज देगा। बैंक ऑफ 46 से 90 दिनों के लिए किए गए एफडी(FD) पर 3.25 प्रतिशत और 91 से 120 दिन के टर्म डिपॉजिट पर 3.50 प्रतिशत का ब्याज देगा। 121 से 180 दिनों के एफडी(FD) पर बैंक 3.75 प्रतिशत और 181 दिन से 9 महीने के लिए बैंक अब 4 प्रतिशत का ब्याज देगा। 
इसी तरह इंडियन बैंक 9 महीने से लेकर 1 साल से कम की समयावधि के लिए 4.40 प्रतिशत और 1 साल से 5 साल तक के लिए किए गए एफडी(FD) पर 5.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.30 प्रतिशत का ब्याज देगा। बैंक अब 1 से 2 साल तक के लिए एफडी पर 5.40 प्रतिशत, 2 से 3 साल के लिए 5.50 प्रतिशत और 3 से 5 साल तक के लिए 5.60 प्रतिशत का ब्याज देना जारी रखेगा।


ये खबर भी पढ़ें : इस सरकारी Bank ने बढ़ाई ब्याज दरें, पड़ेगा आपकी जेब पर असर


RBI ने जारी किए रेपो रेट्स


महंगाई से निपटने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने आज रेपो रेट को 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 5.40 पर्सेंट कर दिया। संभावना जताई जा रही है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(RBI) के रेपो रेट में वृद्धि करने के बाद इंडियन बैंक(Indian bank) पर्सनल लोन, होम लोन,ऑटो लोन, रिटेल लोन, के साथ ही एफडी (FD) पर भी ब्याज दरों को और बढ़ा सकता है।