Credit Card: इन 10 क्रेडिट पर नहीं होती कोई कटौती, मिलते है ढेरों ऑफर्स और डिस्काउंट

HR Breaking News, New Delhi: क्रेडिट कार्ड का चलन आजकल काफी बढ़ गया है। इसकी मुख्य वजह ज्यादातर कंपनियां क्रेडिट कार्ड पर खरीदारी पर ऑफर्स और डिस्काउंट देती रहते है। यदि इसी वजह से एक बेहतर और अच्छा क्रेडिट कार्ड चुनना कठिन हो गया है। यदि आप इन दिनों क्रेडिट कार्ड लेने के बारे में विचार कर रहे हो तो आज हम आपको 10 बेस्ट ऑप्शन के बारे में बताना चाहते हैं। इन कार्ड पर आपको बेहद ज्यादा बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। जानें इन ऑप्शनस के बारे में..
इसे भी देखें : खराब हो गया है क्रेडिट स्कोर तो करें ये काम, एक मिनट में हो जाएगा 750 से ज्यादा
1. आईडीएफसी फर्स्ट वेल्थ
• ब्याज दर = 0.75-3.5 फीसदी महीने
• 5 फीसदी छूट (1000 रुपयेतक) पहली ईएमआई के भुगतान पर
• हर 100 रुपयेके खर्च पर 1 रिवार्ड प्वाइंट मिलेगा ( 1 रिवार्ड प्वाइंट= 0.25)
2. आईडीएफसी फर्स्ट सिलेक्ट
• ब्याज दर = 0.75-3.5 फीसदी महीने • 5 फीसदी छूट (1000 रुपये तक) पहली ईएमआई के भुगतान पर
• हर 100 रुपयेके खर्च पर 1 रिवार्ड प्वाइंट मिलेगा ( 1 रिवार्ड प्वाइंट= 0.25)
3. एचएसबीसी वीजा प्लेटिनम
• ब्याज दर = 3.3 फीसदी महीने
• वेलकम बोनस = अमेजन और स्विग्गी वाउचर
• 10 फीसदी कैशबैक 2000 रूपये तक कार्ड इश्यू कराने के 60 दिनों के भीतर
See Also: बैंक ने लॉन्च किया नया क्रेडिट कार्ड, मिलेगा 2 लाख का फायदा
4. अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक
• ब्याज दर = 3.5 से 3.8 फीसदी महीने
• रिवार्ड पॉइंट्स = 1 रिवार्ड पॉइंट = 1 रूपये
इसे भी पढ़िए : पर्स में रखा क्रेडिट कार्ड बर्बाद कर देगा आपकी जिंदगी, इस्तेमाल करने से पहले जानें ये बातें
5. आईसीआईसीआई बैंक प्लेटिनम चिप
• ब्याज दर = 3.4 फीसदी महीने
• हर 100 रुपये के खर्च पर 2 रिवार्ड प्वाइंट मिलेगा
6. बैंक ऑफ बड़ौदा प्राइम
• ब्याज दर = 3.25 फीसदी महीने
• हर 100 रुपयेके खर्च पर 4 रिवार्ड प्वाइंट मिलेगा
7. आईडीबीआई एस्पायर प्लेटिनम
• ब्याज दर = 2.9 फीसदी महीने
• हर 150 रुपये के खर्च पर 2 रिवार्ड डिलाइट प्वाइंट मिलेगा
8. धनलक्ष्मी बैंक प्लेटिनम
• ब्याज दर = 3 फीसदी महीने
• 10 लाख रुपये की खरीददारी सुरक्षा
• 5 फीसदी कैशबैक सुपरमार्केट खरीददारी पर
9. एक्सिक्स बैंक सिलेक्ट
• 2000 रुपयेअमेजन वाउचर वैलकम बोनस
• 40 फीसदी कैशबैक स्विग्गी से खाना ऑर्डर पर 200 रुपये तक
और देखें : SBI अकाउंट होल्डर्स सावधान! भूलकर भी न करें ये काम; एक झटके में खाता हो सकता है खाली
10. कोटक 811 ड्रीम डिफरेंट
• ब्याज दर = 3.5 फीसदी महीने
• हर 100 रुपये के खर्च पर 2 रिवार्ड प्वाइंट मिलेगा