ICICI बैंक ने किया नया क्रेडिट कार्ड लांच, मूवी टिकट पर डिस्काउंट, फ्री इंश्योरेंस और कई सुविधाएं, जानें

HR Breaking News,(डिजिटल डेस्क): आईसीआईसीआई बैंक(ICICI Bank ) ने नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर रूपे क्रेडिट कार्ड(RuPay Credit Card) को लॉन्च किया है। बैंक ने इस कार्ड का नाम ICICI बैंक कोरल रूपे क्रेडिट (ICICI Bank Coral RuPay Credit Card) रखा है। यह कॉन्टैक्टलेस कार्ड कस्टमर को कई सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाता है। इस कार्ड की मदद से शॉपिंग, रेस्टोरेंट बिल, यूटिलिटी बिल्स जमा किए जा सकते हैं। हर ट्रांजैक्शन पर आपको रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलेंगे। इसके अलावा कंप्लीमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट और रेलवे लाउंज की सुविधा भी मिलेगी। फ्यूल सरचार्ज नहीं लगेगा और मूवी देखने की प्लानिंग है तो टिकट पर डिस्काउंट भी मिलेगा।
इसे भी देेखें : SBI के ग्राहक हो जाएं अलर्ट, कभी भूलकर ना करें ये काम, कट जाएंगे खाते से सारे पैसे
फ्यूल के अलावा प्रत्येक 100 रुपये खर्च करने पर 2 रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलेंगे। ICICI बैंक रुपे क्रेडिट कार्ड के कोरल संस्करण के बाद रूबीक्स और सैफिरो संस्करण भी लॉन्च करेगा।
Read Also: IRCTC ऐप से नहीं मिलता ट्रेन टिकट पर दलाल एक मिनट में ही कर देते हैं कंफर्म, जानें कैसे
इस कार्ड को लॉन्च करते हुए ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड प्रमुख सुदिप्ता रॉय ने कहा कि NPCI के साथ पार्टनशिप की मदद से अब बैंक कस्टमर्स को ICICI क्रेडिट कार्ड की सुविधाओं के अलावा रूपे कार्ड की एक्सक्लूसिव सर्विस भी मिलेंगी। उन्होंने कहा कि नया कार्ड ग्राहकों के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगा। नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2022 में UPI के जरिए 628।8 करोड़ ट्रांजैक्शन किए गए। इन ट्रांजैक्शन के जरिए लगभग 10.63 लाख करोड़ रुपये के लेनदेन हुआ था।
इसे भी पढ़िए: अकाउंट में पैसे न होने पर भी निकाल सकते है 10 हजार रुपए, आज ही खुलवाएं खाता
2 लाख का बीमा
ICICI कोरल रूपे क्रेडिट लेने वाले व्यक्ति को 2 लाख रुपए का पर्सनल एक्सिडेंटल इंश्योरेंस फ्री में मिलेगा। यही नहीं इस कार्ड की मदद से तेल भरवाने पर फ्यूल ट्रांजैक्शन पर सरचार्ज नहीं लगेगा। रिवॉर्ड प्वाइंट्स के अलावा डोमेस्टिक एयरपोर्ट और चुनिंदा रेलवे स्टेशन्स पर लाउंज की सुविधा भी इस कॉर्ड से मिलेगी। ICICI बैंक ने बताया कि कोरल रूपे क्रेडिट से बुक माय शो से टिकट बुकिंग करने पर डिस्काउंट भी मिलेगा।
और देखें : नौकरीपेशा ध्यान दें, आधार कार्ड से इस दस्तावेज को नहीं कराया लिंक तो हो जाएगा बड़ा नुकसान
ऐसे मिलेंगे रिवॉर्ड प्वाइंट्स
कोरल रूपे क्रेडिट कार्ड पर प्रति 100 रुपये के खर्च करने पर 2 रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलेंगे। यूटिलिटी और इंश्योरेंस कैटिगरी में 100 रुपए र्ख्चने पर एक ही रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेगा। अगर कोई ग्राहक एक साल में 2 लाख रुपये का ट्रांजैक्शन इस कार्ड से करता है तो उसे 2000 बोनस रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेंगे। उसके बाद प्रति लाख खर्च करने पर 1000 बोनस रिवॉर्ड प्वाइंट्स प्राप्त होंगे। ICICI बैंक का कहना है कि एक साल में अधिकतम 10 हजार रिवॉर्ड प्वाइंट्स ही ग्राहक को मिलेंगे।