home page

FD Rate Hike : PNB ने ख़ुश कर दिए है ग्राहक, FD पर दे रहा है ज़बरदस्त ब्याज

पंजाब नेशनल बक ने फिक्स्ड डिपोसिट  पर अपना ब्याज बढ़ा कर ग्राहकों को खुश कर दिया है जिससे अब ज्यादा से ज्यादा ग्राहक PNB की FD में इन्वेस्ट करेंगे।  आज के टाइम PNB सबसे ज्यादा ब्याज देने का दवा करता है, आइये जानते है कितना दे रहा है ब्याज 
 | 

HR Breaking News, New Delhi : देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक दीपावली के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है. पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए PNB 600 Days FD Scheme पेश किया है. इस ऑफर के तहत पीएनबी के ग्राहक एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट पर शानदार रिटर्न्स प्राप्त कर सकते हैं. PNB 600 Days FD Scheme के तहत पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को 6.50 प्रतिशत से लेकर 7.30 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है.

 बैंक ने ट्वीट कर इस ऑफर की जानकारी दी है. इसके साथ ही पीएनबी ने अपनी वेबसाइट पर भी इस ऑफर को अपडेट किया है. आइए जानते हैं, पंजाब नेशनल बैंक किस वर्ग के ग्राहकों को 600 दिनों की एफडी पर कितना ब्याज दे रहा है.

पंजाब नेशनल बैंक के PNB 600 Days FD Scheme के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट पर जनरल पब्लिक को 6.50 प्रतिशत, सीनियर सीटिजन (60 साल से ज्यादा) को 7 प्रतिशत और सुपर सीनियर सीटिजन (80 साल से ज्यादा) को 7.30 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है. बताते चलें कि ये ऑफर 2 करोड़ रुपये से कम के राशि के फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए ही मान्य है.

PNB 600 Days FD Scheme पर मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज


आपको जानकर हैरानी होगी कि पंजाब नेशनल बैंक में 600 दिनों की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाला ब्याज, किसी भी अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज से ज्यादा है. बताते चलें कि 601 दिनों से लेकर 2 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर जनरल पब्लिक को 5.70 प्रतिशत, सीनियर सीटिजन को 6.20 पर्सेंट और सुपर सीनियर सीटिजन को 6.50 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है. ऑफर से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच जा सकते हैं.