home page

Fixed Deposit Rates : इन दो बड़े बैंकों ने FD पर ब्याज दरें बढ़ाईं, अब इतना मिलेगा ब्याज

दो बड़े बैंकों ने FD पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। बता दें कि नई FD ब्याज दरें 10 अगस्त से लागू कर दी गई हैं। बैंक की नई दरों को देखकर ग्राहकों ने इन बैंकों में निवेश बढ़ा दिया है। चेक करें पूरी डिटेल।
 | 
Fixed Deposit Rates : इन दो बड़े बैंकों ने FD पर ब्याज दरें बढ़ाईं, अब इतना मिलेगा ब्याज

HR Breaking News : नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स डिपॉजिट खाते पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई FD ब्याज दरें 10 अगस्त से लागू हो गई हैं. बैंक अब 2.75% से 5.55% तक की ब्याज दरों के साथ 7 दिनों से 555 दिनों तक की मैच्योरिटी वाली एफडी पर ज्यादा ब्याज दे रहा है।


ये खबर भी पढ़ें : Cash Deposit Machine : बिना बैंक विजिट करे खाते में जमा कराएं पैसा! जानिए SBI का नया नियम

46-90 दिनों में भी मिलेगा पूरा ब्याज

बैंक 7 से 14 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 2.75% की ब्याज दर देना जारी रखेगा, जबकि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 15 से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 2.90% की दर से ब्याज देना जारी रखेगा. 31-45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.00% की ब्याज दर मिलती रहेगी और 46-90 दिनों में mature होने वाली FD पर 3.35% की ब्याज दर मिलना जारी रहेगा।
91 से 179 दिनों में mature होने वाली एफडी पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 3.85% की ब्याज दर देना जारी रखेगा, लेकिन 180 से 364 दिनों में mature होने वाली एफडी पर Bank ने ब्याज दर में 10 आधार अंकों की वृद्धि करके 4.40% से 4.50% कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें : Interest Rate : इस सरकार बैंक के कस्टमर्स को दिया बड़ा झटका! कल से बदल रहा है ये नियम

10 बीपीएस की बढ़ोतरी


इसके अलावा 1 साल में mature होने वाली एफडी पर 2 वर्ष से कम समय में बैंक ने ब्याज दर 10 BSP की वृद्धि बढ़ाकर 5.25% से बढ़ाकर 5.35% कर दिया है. 2 वर्ष में मैच्योर होने वाली एफडी पर पर 3 वर्ष से कम समय में बैंक ने 5.30% से 5.40% की दर 10 बीपीएस की ब्याज दर में वृद्धि की है।
3 साल से 5 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर पर अब 5.40% की ब्याज दर की पेशकश की जाएगी, जो पहले 5.35% थी और 5 साल और उससे अधिक अवधि के लिए 10 साल तक की FD के लिए बैंक 5.60% की ब्याज दर की पेशकश करना जारी रखेगा।


एसबीआई ने भी बढ़ाई ब्याज दर


दूसरी तरफ SBI ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD के लिए ब्याज दरों में वृद्धि की घोषणा की है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई ब्याज दरें 13 अगस्त 2022 से प्रभावी हैं। SBI ने संशोधन के जवाब में कई अवधियों में ब्याज दरों में 15 आधार अंकों की वृद्धि की है। SBI की सावधि जमा की ब्याज दरें अब आम जनता के लिए 2.90% से 5.65% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7 दिनों से 10 वर्ष की जमा राशि पर 3.40% से 6.45% तक हैं।

News Hub